Daily Current Affairs 27 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में जारी स्मार्ट सिटी अवार्ड्स 2020 में शीर्ष राज्य कौनसा रहा ?
√ उत्तरप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2020 : –
√ प्रदानकर्ता – केंद्र सरकार
√ इंदौर ( मध्यप्रदेश ) और सूरत ( गुजरात ) ने अपने समग्र विकास के लिए संयुक्त रूप से पुरस्कार जीता ।
√ 1st : उत्तरप्रदेश
√ 2nd : मध्यप्रदेश
√ 3rd : तमिलनाडु
◆ Smart Cities Awards 2020 in Various Categories : –
√ सामाजिक पहलू : – तिरुपति , भुवनेश्वर , तुमकुर
√ शासन : – बड़ोदरा , ठाणे , भुवनेश्वर
√ अर्थव्यवस्था : इंदौर , तिरुपति , आगरा
√ स्वच्छता : तिरुपति , इंदौर , सूरत
√ अहमदाबाद को स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवार्ड मिला ।
Q.2 हाल ही में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने किसके साथ मिलकर डिजिटल स्किल चैम्पियंस प्रोग्राम लॉन्च किया ?
√ व्हाट्सएप्प
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ National Skill Development Corporation और Whatsapp ने डिजिटल स्किल चैंपियंस प्रोग्राम शुरू किया ।
√ उदेश्य : – भारत के युवाओं को डिजिटल कौशल पर प्रशिक्षित करना है , ताकि उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जा सके ।
● वॉट्सऐप
● स्थापना – 2009
● संस्थापक – जॉन कौम , ब्रायन एक्टन
● मुख्यालय – कैलिफोर्निया ( USA )
Q.3 भारत का बैंक क्रेडिट – टू – GDP अनुपात 2020 में कितने प्रतिशत बढ़ा ?
√ 56 %
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत का Bank Credit – to – GDP Ratio 2020 में 56 % बढ़ा ।
√ Report Publisher : – Bank For International Settlements ( BIS )
√ बैंक क्रेडिट – टू – जीडीपी अनुपात 2020 में पांच साल के उच्च स्तर 56 % से थोड़ा अधिक पहुच गया ।
√ 2020 में देश मे कुल बकाया बैंक ऋण $1.52 ट्रिलियन था , लेकिन यह अभी भी अपने सभी एशियाई साथियों के बीच दूसरा सबसे कम है ।
Q.4 हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक तौर पर कौनसा Windows लॉन्च किया ?
√ Windows 11
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक तौर पर अपना नया विंडोज OS Windows 11 लॉन्च किया ।
√ ये विंडोज की Next Generation है ।
√ ये जुलाई 2015 में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 लॉन्च होने के लगभग छह साल बाद रिलीज हुआ है ।
√ intel की 6th & 7th Generation के प्रोसेसर वाले PC Windows 11 का उपयोग करने के योग्य नही होंगे ।
★ Microsoft
● माइक्रोसॉफ्ट
● स्थापना – 1975
● संस्थापक – बिल गेट्स & पोल एलनव
● मुख्यालय – वाशिंगटन D. C
● सीईओ – सत्या नडेला
Q.5 हाल ही में किसने E-PGS नामक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया ?
√ LIC
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ जीवन बीमा निगम ने E – PGS नामक एक केंद्रित वेब – आधारित IT प्लेटफॉर्म लॉन्च किया ।
√ इस IT प्लेटफॉर्म को E – PGS को Centralized Collection And Payment Accounting के लिए डिजाइन किया गया है ।
√ इस पोर्टल पर कॉर्पोरेट ग्राहक अपना डेटा देख सकेंगे , कारवाई योग्य प्रक्रियाएं शुरू कर सकेंगे और दावों को दर्ज और ट्रैक कर सकेंगे ।
★ LIC
● Life Insurance Corporation Of India
● लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
● स्थापना – 1956
● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )
● चैयरमेन – M.R Kumar
★ LIC दुनिया की 10वीं सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड है ।
★ LIC दुनिया मे तीसरी सबसे मजबूत बीमा कंपनी है ।
Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने Covid – 19 परिवार आर्थिक सहायता योजना शुरू की ?
√ दिल्ली
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री कोविड – 19 परिवार आर्थिक सहायता योजना शुरू की ।
√ दिल्ली सरकार ने कोविड – 19 महामारी के कारण सदस्य को खोने वाले परिवारों को वित्तिय सहायता प्रदान करने के लिए ये योजना शुरू की है ।
√ महामारी के बीच एक सदस्य को खोने वाले प्रत्येक परिवार को 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी ।
√ उन परिवारों को भी 2,500 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी , जिन्होंने कोविड – 19 महामारी के कारण एकमात्र कमाने वाले को खो दिया ।
Q.7 हाल ही में रिलायंस जियो ने 5G टेक्नोलॉजी के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया ?
√ Google Cloud
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ रिलायंस जियो ने 5G टेक्नोलॉजी के लिए Google Cloud के साथ समझौता किया ।
√ उदेश्य : – देश भर में उधम और उपभोक्ता क्षेत्रों में 5G को सशक्त बनाना ।
√ रिलायंस गूगल क्लाउड के Scalable Infrastructure का भी लाभ उठाएगी , जिससे उसके Retail Bussiness को बहेतर Operational Efficiency मिल सके ।
★ Reliance Jio
● रिलायंस जियो
● स्थापना – 2007
● मुख्यालय – मुंबई
● संस्थापक – मुकेश अंबानी
● गूगल
● स्थापना – 1998
● मुख्यालय – कैलिफोर्निया
● संस्थापक – लैरी पेज और सर्जेई ब्रिन
● सीईओ – सुंदर पिचाई
Q.8 हाल ही में BRICS ग्रीन हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन – 2021 की मेजबानी किसने की ?
√ भारत
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत ने BRICS ग्रीन हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2021 की मेजबानी की ।
√ कब – 22 से 23 जून 2021
√ उदेश्य : Technology , Efficiency , Financial Viability and Extension Of Technology के मामलों में Green Hydrogen के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना ।
√ संचालन : NTPC ( National Thermal Power Corporation Ltd )
Q.9 हाल ही में किसे मैग्मा फिनकॉर्प समूह का सीईओ नियुक्त किया गया ?
√ विजय देशवाल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ विजय देशवाल को मैग्मा फिनकॉर्प समूह का सीईओ नियुक्त किया गया ।
√ मई 2021 में पूनावाला समूह ने अपनी होल्डिंग कंपनी राइजिंग सन होल्डिंग्स के माध्यम से मैग्मा फिनकॉर्प में 60 % की बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया ।
√ अदार पूनावाला सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के CEO है ।
Q.10 हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो का निधन हो गया ?
√ फिलीपींस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो का निधन हो गया ।
√ बेनिग्नो एक्विनो ।।। ने 2010 से 2016 तक फिलीपींस के 15वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया ।
√ ये राजनेता बेनिग्नो एक्विनो जूनियर और राष्ट्रपति कोराजोंन एक्विनो के पुत्र थे ।
√ वह लोकप्रिय रूप में पिएनॉय और नॉयनोय के नाम से जाने जाते थे ।
√ टाइम्स पत्रिका द्वारा 2013 में उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में नामित किया गया था ।