WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 27 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 27 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस. येदुरप्पा ने इस्तीफा दिया ?

√ कर्नाटक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदुरप्पा ने हाल ही में इस्तीफा दिया ।

√ ये BJP पार्टी से है और कर्नाटक के 19वें मुख्यमंत्री थे ।

√ ये कर्नाटक के सबसे ज्यादा 4 बार मुख्यमंत्री रह चुके है ।

√ बी.एस. येदुरप्पा के इस कार्यकाल में 2 वर्ष पूरे होने पर इन्होंने इस्तीफा दे दिया ।

★ कर्नाटक

● राजधानी – बेंगलुरु

● मुख्यमंत्री –

● गवर्नर – थावरचंद गहलोत

● कर्नाटक के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अभय श्रींनिवासन ओका है ।

● कर्नाटक में लोकसभा सीट – 28

● कर्नाटक में राज्यसभा सीट – 12

● विधानसभा सीट – 224

★ कर्नाटक के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , गोवा , केरल , तमिलनाडु , आंध्रप्रदेश है ।

★ ISRO का मुख्यालय बेंगलुरु ( कर्नाटक ) में स्थित है ।

Q.2 हाल ही में कौनसा देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ ?

√ स्वीडन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ स्वीडन अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ ।

√ ISA के कुल सदस्य देश – 125

√ ISA भारत की एक पहल है जिसका उद्देश्य अक्षय ऊर्जा और सतत विकास को बढ़ावा देना है ।

√ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन पर 2015 में पेरिस , फ्रांस में 16 देशो ने पहले दिन हस्ताक्षर किए थे ।

★ ISA

● International Solar Alliance

● अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन

● स्थापना – 2015 ( पेरिस , फ्रांस )

● मुख्यालय – गुरुग्राम ( हरियाणा )

● अध्यक्ष – अजय माथुर

Q.3 हाल ही में IOA ने ओलंपिक में GOLD मेडल विजेता खिलाड़ियों के कोच को कितना पुरस्कार देने की घोषणा की ?

√ 12.5 Lakh

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय ओलंपिक संघ ( IOA ) ओलंपिक में मेडल विजेता खिलाड़ियों के कोच को पुरस्कृत करेगा ।

√ एथलीट को प्रशिक्षित करने और उसके साथ टोक्यो जाने वाले कोच को पुरस्कृत किया जाएगा ।

√ अगर खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतता है तो उस खिलाड़ी के कोच को ₹12.5 लाख , अगर सिल्वर मेडल जीतता है तो ₹10 लाख तथा ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर ₹7.5 लाख दिए जाएगे ।

√ इसके अलावा Indian Olympic Association ने खिलाड़ियों को गोल्ड जितने पर ₹75लाख , सिल्वर जीतने पर ₹40 लाख तथा ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर ₹25लाख देने की घोषणा किया है ।

√ भारत के 127 एथलीट टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लिए है ।

Q.4 हाल ही में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया ?

√ नासिर कमल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नासिर कमल को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया ।

√ वह उत्तरप्रदेश कैडर के 1986 बैंच के भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) अधिकारी है ।

√ मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कमल की Bureau Of Civil Aviation Security – BCAS में महानिदेशक के पद पर नियुक्ति की है ।

√ कार्यकाल – 1 वर्ष ( 31 जुलाई 2022 तक )

Q.5 हाल ही में NASA ने यूरोप क्लिपर मिशन के लिए किस स्पेस एजेसी से समझौता किया ?

√ Space X

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नासा ने यूरोप क्लिपर मिशन के लिए Space X का चयन किया ।

√ ये बृहस्पति के चन्द्रमा यूरोपा की विस्तृत जांच करने वाला यह पृथ्वी का पहला मिशन होगा ।

√ यूरोपा क्लिपर मिशन को अक्टूबर 2024 में अमेरिका के फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन हेवी रॉकेट पर लांच किया जाएगा ।

√ लांच सेवाओ के लिए कुल अनुबंध राशि – लगभग $178 मिलियन

√ बृहस्पति का चंद्रमा यूरोपा पृथ्वी से लगभग 390 मिलियन मील दूर है और इस यात्रा में 5 साल से अधिक समय लगने की उम्मीद है ।

√ यह मिशन अप्रैल 2030 में बृहस्पति की कक्षा में पहुचेंगा ।

★ NASA

● National Aeronautics And Space Administration

● राष्ट्रीय वैमानिक और अंतरिक्ष प्रबंधन

● स्थापना – 29 जुलाई 1958

● मुख्यालय – वॉशिंगटन डी.सी

● अध्यक्ष – बिल नेल्सन ( 14वे अध्यक्ष )

★ नासा अमेरिका की स्पेस एजेंसी है ।

Q.6 हाल ही में किस देश ने नोरोवायरस के संक्रमण की पुष्टि की ?

√ यूनाइटेड किंगडम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ यूनाइटेड किंगडम ( UK ) ने नोवो वायरस के संक्रमण की पृष्टि की ।

√ Public Health England – PHE ने हाल ही में नोरोवायरस को लेकर चेतावनी जारी की थी ।

√ इंग्लैंड ने देश में नोरोवायरस के 154 मामले दर्ज किए है ।

√ लक्षण : – उल्टी , दस्त , पेट दर्द और मतली है ।

√ यह वायरस आंतो या पेट मे सूजन पैदा कर सकता है और इसे तीव्र आत्रशोथ कहा जाता है ।

Q.7 हाल ही में किसने An Ordinary Life नामक पुस्तक लिखी ?

√ अशोक चंद्र पांडेय

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अशोक लवासा की नई पुस्तक An Ordinary Life लांच की गई ।

√ पुस्तक का पूरा नाम – An Ordinary Life : Portrait Of An Indian Generation उपाध्यक्ष है ।

√ ये 1980 बैच के हरियाणा कैडर से IAS अधिकारी है ।

Q.8 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम ने ग्रीन हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए HDFC Ltd. को कितना ऋण दिया ?

√ $250 मिलियन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम ( IFC ) ने HDFC Ltd को $250 मिलियन का ऋण दिया ।

√ International Finance Corporation विश्व बैंक समूह की निवेश शाखा है ।

√ HDFC Ltd. इसका उपयोग भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेस कंपनी ग्रीन हाउसिंग के लिए करेगी ।

√ ग्रीन हाउसिंग को देश में एक लक्जरी बाजार के रूप में माना जाता है और इसके जलवायु लाभ है ।

★ HDFC Ltd

● स्थापना – 1977

● मुख्यालय – मुंबई

● अध्यक्ष – दीपक पारेख

★ Note : HDFC बैंक HDFC Ltd की ही एक यूनिट है ।

Q.9 हाल ही में किसे 2019 के लिए डिफरेंटली एबल्ड स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला ?

√ प्रमोद भगत

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ प्रमोद भगत डिफरेंटली एबल्ड स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर 2019 से सम्मानित हुए ।

√ घोषणा में देरी कोविड – 19 महामारी के कारण हुई ।

√ भारतीय खेल सम्मान विराट कोहली फाउंडेशन के सहयोग से RPSG ग्रुप द्वारा भारत की उत्कृष्ट खेल हस्तियों को प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पुरस्कार है ।

√ ये पुरस्कार 2017 में स्थापित किए गए थे ।

√ इस साल दुबई पैरा – बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रमोद भगत ने दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य जीता था ।

√ प्रमोद भगत 24 अगस्त से टोक्यो में शुरू होने वाले पैरालंपिक में एकल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भाग लेंगे ।

Q.10 हाल ही में किसने HCL Tech के MD पद से इस्तीफा दिया ?

√ शिव नादर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ शिव नादर ने HCL Tech .के MD पद से इस्तीफा दिया ।

√ HCL Technologies Ltd के संस्थापक और इसके मुख्य रणनीति अधिकारी शिव नाडर ने 76 वर्ष की आयु पूरी करने पर MD के साथ – साथ एक निर्देशक के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है ।

√ हालांकि नादर इमेरिटस चैयरमेन और बोर्ड के रणनीतिक सलाहकार की हैसियत से कंपनी का पांच साल तक मार्गदर्शन करते रहेंगे ।

√ विजय कुमार को 5 वर्षो के लिए सीईओ नियुक्त किया गया है ।

★ HCL Tech

● स्थापना – 1976

● मुख्यालय – नोयडा ( UP )

● चेयरपर्सन – रोशनी नादर मल्होत्रा

Download Current Affairs PDF