WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 28 – 05 – 2021

Daily current affairs 28 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षको के लिए कौनसा मोबाइल टेक प्लेटफॉर्म लांच किया ?

√ UNITE AWARE

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षको के लिए मोबाइल टेक प्लेटफार्म UNITE AWARE लांच किया ।

√ उद्देश्य : शांतिरक्षको की ड्यूटी के दौरान उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए

√ इसे अगस्त 2021 में भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष पद के कार्यकाल के दौरान लॉन्च किया जाएगा ।

√ भारत ने इस परियोजना पर 1.64 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किए है ।

Q.2 हाल ही में इक्वाडोर देश के नए राष्ट्रपति कौन बने ?

√ गिलर्मो लासो

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ गिलर्मो लासो इक्वाडोर के 47वें राष्ट्रपति बने ।

√ ये इक्वाडोर में 14 वर्षों में पहले दक्षिणपंथी नेता बन गए हैं जिसने राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया है ।

√ गिलर्मो अल्बर्टो एक बैंकर , व्यवसायी , लेखक और राजनीतिज्ञ है इन्होंने वामपंथी अर्थशास्त्री एंड्रेस अराउज को हराया ।

√ ये लेनिन मोरेनो की जगह स्थान लेंगे ।

★ इक्वाडोर

● राजधानी – क्विटो

● मुद्रा – US डॉलर

Q.3 हाल ही में एंडी जेसी को किस ग्लोबल कंपनी का सीईओ बनाया गया ?

√ Amazon

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ एंडी जेसी 5 जुलाई को आधिकारिक रूप से अमेजन के सीईओ बनेंगे ।

√ ये अमेजॉन वेब सर्विसेज के वर्तमान सीईओ है ।

√ अब वे पूरी कंपनी के सीईओ के रूप में जेफ़ बेजोस का स्थान लेंगे ।

√ जेफ बेज़ोस अमेजॉन कंपनी के संस्थापक है ।

√ अब वे अमेजॉन के बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष बनेंगे ।

★ Amazon

● अमेजोन

● संस्थापक – जेफ बेजोस

● स्थापना – 1994

● सीईओ – एंडी जैसी

★ मुख्यालय – वॉशिंगटन डी सी

Q.4 भारत मे विलुप्त हुए चिति दार चीते को कहा से भारत मे लाया जाएगा ?

√ अफ्रीका

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत मे विलुप्त हुआ चितिदार चीता अफ्रीका से फिर लाया जाएगा ।

√ कब लाया जाएगा ? : नवम्बर 2021 में

√ कहा लाया जाएगा ? : मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में ( चंबल )

√ चीता , दुनिया का सबसे तेज जमीन वाला जानवर है ।

√ देश का आखिरी चितिदार चीता 1947 में छत्तीसगढ़ में भर गया और 1952 में इसे देश मे विलुप्त घोषित कर दिया गया ।

√ सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय वन्य जीव संस्थान को चीता को फिर से लाने की घोषणा की है ।

Q.5 हाल ही में किसे दिल्ली का पुलिस कमिश्नर बनाया गया ?

√ S.N श्रीवास्तव

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के पद पर S.N श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया ।

√ S.N श्रीवास्तव वर्ष 1985 बैंच के IPS अफसर है वह CRPF से स्पेशल कमिश्नर लॉ ऑर्डर बनकर दिल्ली आये है ।

√ एस एन श्रीवास्तव दिल्ली राज्य के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की जगह नियुक्त किया गया है , जो कि हाल ही में वे रिटायर हुए है ।

Q.6 हाल ही में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया ?

√ इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एन्ड डिजिटल फाउंडेशन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन का नाम बदलकर इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन किया गया ।

√ यह डिजिटल मीडिया से संबंधित सभी मामलों को भी संभालने के लिए किया गया है ।

√ इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन भारत में ब्रॉडकास्टिंग की सर्वोच्च संस्था है ।

★ इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन

● स्थापना – 1999

● अध्यक्ष – विक्रमजीत सेन

Q.7 हाल ही में रुडोल्फ वी शेड़लर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ?

√ डॉ नागेश्वर रेड्डी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डॉ नागेश्वर रेड्डी रूडोल्फ वी शिंडलर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने।

√ प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोजिस्ट डो डी नागेश्वर रेड्डी , जो AIG अस्पतालों अध्यक्ष भी है ।

√ इन्होंने अमेरिकन सोसायटी ऑफ गैस्ट्रो इंटेस्टाइन एंडोस्कोपी से रुडोल्फ वी शिंडलर पुरस्कार जीता है ।

√ रुडोल्फ वी शिंडलर अवार्ड प्रतिष्ठित क्रिस्टल अवार्ड्स में सर्वोच्च श्रेणी है , जिसका नाम डॉ शिंडलर के नाम पर रखा गया है ।

√ डॉ शिंडलर को गैस्ट्रोस्कोपी का जनक माना जाता है ।

√ इन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है ।

Q.8 हाल ही में किस मंत्रालय ने Be With Yoga , Be At Home नामक वेबिनार सीरीज शुरू की ?

√ स्वास्थ्य मंत्रालय

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ आयुष मंत्रालय ने Be With Yoga , Be At Home पर 5 वेबिनार की श्रंखला आयोजित की ।

√ आयुष मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 से पहले विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है ।

√ देश के पांच प्रसिद्ध संगठनों के सहयोग से जिनमे कुछ प्रसिद्ध संगठन है : आर्ट कफ लिविंग , योग संस्थान , अहं ध्यान योग , आदि ।

√ आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री – श्रीपाद येसो नाइक

√ AYUSH – Ayurveda , Yoga Naturopathy , Unani , Siddha And Homoeopathy

√ इसे Seven Traditional Systems Of Healthcare भी कहते है ।

Q.9 हाल ही में किसे अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

√ वी के पांडियन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IAS वी कार्तिकेयन पांडियन को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

√ क्यो – ओड़िशा में हॉकी के आयोजन और प्रचार की दिशा में उनके योगदान के लिए ।

√ ये ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव है ।

√ कब – 47वी FIH कोंग्रेस मे

★ FIH

● International Hockey Federation

● अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ

● स्थापना – 7 जनवरी 1924

● मुख्यालय – लुसाने ( स्विट्जरलैंड )

● अध्यक्ष – नरेंद्र बत्रा

● सीईओ – थियरी वेल

★ विश्व मे जितने भी हॉकी के खेल होते है उसे FIH रेगुलेट करता है ।

Q.10 PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी किस देश से गिरफ्तार किया गया ?

√ डोमिनिका

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ PNB बैंक घोटाले का भगोड़ा मेहुल चौकसी डोमिनिका देश मे गिरफ्तार हुआ ।

√ पडोशी देश ऐंटिया और बारखुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि 48 घंटो के अंदर मेहुल चौकसी को भारत भेजा सकता है ।

√ मेहुल चौकसी को डोमिनिका से सीधे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा ।

√ मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के कर्ज धोखाधड़ी मामले में वांछित है ।

√ ये 2017 में नागरिकता लेने के बाद 2018 से एंटीगुआ & बारबुड़ा में रह रहा था ।