WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 28 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 28 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में रेबीज मुक्त होने वाला पहला राज्य कौनसा बना ?

√ गोवा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ गोवा भारत का पहला रेबीज मुक्त राज्य बना ।

√ गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसकी घोषणा की ।

√ क्योकि गोवा ने पिछले तीन वर्षों में एक भी रेबीज का मामला दर्ज नही किया है ।

√ गोवा में केंद्र सरकार की परियोजना , मिशन रेबीज ने रेबीज के नियंत्रण में एक प्रमुख भूमिका निभाई है ।

√ गोवा ने 24 घँटे रेबीज निगरानी के लिए एक Emergency Hotline और कुत्ते के काटने वाले पीड़ितों के लिए एक Quick Response Team भी स्थापित की है ।

√ रैबीज के टीके की खोज : – लुईस पाश्वर ( 1885 )

√ रोग : – हाइड्रोफोबिया

★ गोवा

● राजधानी – पणजी

● मुख्यमंत्री – प्रमोद सावंत

● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी

● गोवा के उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उच्च न्यायालय है ।

● मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता है ।

● गोवा में लोकसभा सीट – 2

● गोवा में राज्यसभा सीट -1

● विधानसभा सीट – 40

★ गोवा के 2 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक है ।

★ गोवा क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा राज्य है ।

Q.2 हाल ही में विश्व बैंक ने किस राज्य को समर्थन देने के लिए $125 मिलियन के कार्यक्रम को मंजूरी दी ?

√ केरल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विश्व बैंक ने केरल को समर्थन देने के लिए $125 मिलियन की मंजूरी दी ।

√ विश्व बैंक ने रेसीलिएंट केरल प्रोग्राम के तहत $125 मिलियन के कार्यक्रम को मंजूरी दी है ?

√ उद्देश्य : प्राकृतिक आपदाओं , जलवायु परिवर्तन और कोविड – 19 के खिलाफ केरल की तैयारियों का समर्थन करना ।

★ केरल

● राजधानी – तिरुवनंतपुरम

● मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन

● गवर्नर – आरिफ मोहम्मद खान

● केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – एस मणिकुमार

● केरल में लोकसभा सीट – 20

● केरल में राज्यसभा सीट – 9

● विधानसभा सीट – 140

★ केरल के 2 पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कनार्टक है ।

Q.3 हाल ही में किसने महिला कैसर शील्ड नामक बीमा पॉलिसी शुरू की ?

√ एलायंस इंश्योरेंस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ एलायंस इंश्योरेंस ने महिला कैसर शील्ड नामक बीमा पॉलिसी शुरू की ।

√ महिला कैंसर शील्ड बीमा पॉलिसी स्तन कैंसर की महिला रोगियों के लिए शुरू की गई है ।

√ इसके लिए एलायंस इंश्योरेंस ने एक महिला व्यक्तिगत देखभाल ब्रांड क्लोविया के साथ साझेदारी की है ।

√ उद्देश्य : स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना ।

√ यह 18 – 65 वर्ष की आयु वर्ग की महिला ग्राहकों को 25,000 रुपये का बीमा पॉलिसी कवर प्रदान करेगा ।

★ एलायंस इंश्योरेंस

√ स्थापना – 2003

√ मुख्यालय – मुंबई

√ सीईओ – S.V ठककरी

Q.4 हाल ही में जारी QS एक्जीक्यूटिव MBA रैंकिंग 2021 में 1st रैंक किसे मिली ?

√ IIM बेंगलुरु

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ QS एक्जीक्यूटिव MBA रैंकिंग 2021 : –

√ दुनिया भर के 176 वैश्विक EMBA कार्यक्रम का मूल्यांकन किया गया था ।

√ 1st : – HEC पेरिस , फ्रांस

√ 2nd : – व्हार्टन स्कूल

√ 3rd : – IESE बिजनेस स्कूल , स्पेन

√ Indian Institute Of Manegement Banglore शीर्ष 100 में शामिल होने वाला एलमात्र भारतीय संस्थान बना ।

√ IIMB की Overall Rank 39th थी , इसने 61.8 का स्कोर किया ।

Q.5 हाल ही में किस बैंक ने आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन सुविधा लॉन्च किया ?

√ SBI

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ SBI ने आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लॉन्च किया ।

√ महामारी के बीच स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बेहतर सहायता प्रदान करने के लिए Aarogyam HealthCare Business Loan लॉन्च किया है ।

√ इसके तहत 10 वर्षो में चुकाने योग्य 100 करोड़ रुपये तक के Loan का लाभ उठा सकते है ।

√ मेट्रो सिटीज में आरोग्य के तहत 100 करोड़ रुपये तक , Tier । और शहरी केंद्रों में 20 करोड़ रुपये तक और Tier ।। से Tier VI केंद्रों में 10 करोड़ रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है ।

★ SBI

● State Bank Of India

● भारतीय स्टेट बैंक

● स्थापना – 1 जुलाई 1955

● मुख्यालय – मुंबई

● अध्यक्ष – दिनेश कुमार खारा

★ भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है ।

Q.6 हाल ही में जारी UNODC की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में विश्व भर में कितने लोगों ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया ?

√ 275 मिलियन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ UNODC ने वर्ल्ड ड्रग्स रिपोर्ट 2021 जारी की ।

√ इसके अनुसार 2020 में दुनिया भर में 275 मिलियन लोगों ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया ।

√ इनमें से 36.3 मिलियन या 13 % लोग ड्रग्स के उपयोग से संबंधित विकारों से पीड़ित थे ।

√ UNODC : – United Nations Office On Drugs And Crime

Q.7 हाल ही में किसने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा ई – सम्मेलन 2021 का उद्घाटन किया ?

√ विश्वा भूषण हरिचन्दन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्वा भूषण हरिचंदन अंतरराष्ट्रीय शिक्षा ई – सम्मेलन 2021 का उद्घाटन किया ।

√ आयोजन : – 26 & 27 जून 2021 ( 2 दिवसीय )

√ Theme : – Holistic Education For Excellence in Life

√ आयोजन : – ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा

Q.8 हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने टोक्यो ओलम्पिक में Gold मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को कितनी धनराशि देने की घोषणा की ?

√ 3 करोड़

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ तमिलनाडु सरकार टोक्यो ओलंपिक ने Gold जितने वालो को ₹ 3 करोड़ देगी ।

√ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री M.K स्टॉलिन ने इसकी घोषणा की ।

√ GOLD जितने वाले खिलाड़ीयो को ₹3 करोड़ , SILVER मेडल जीतने वाले को ₹2 करोड़ और BRONZE मेडल जीतने वालों को ₹1 करोड़ की धनराशि दी जाएगी ।

◆ NOTE : – हरियाणा सरकार ने क्रमशः 6 करोड़ ( GOLD मेडल जीतने पर ) , 4 करोड़ ( SILVER मेडल जीतने पर ) 2.5 करोड़ ( BRONZE मेडल जीतने पर ) देने की घोषणा की है ।

Q.9 हाल ही में किस खिलाड़ी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया ?

√ पी आर श्रीजेश

√ दीपिका

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पी आर श्रीजेश और महिला हॉकी खिलाड़ी दीपिका को खेल रत्न 2021 के लिए नामित किया गया ।

√ पी आर श्रीजेश भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर है ।

√ राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भारत मे खेल के क्षेत्र का सबसे बड़ा पुरस्कार है ।

√ भारतीय पुरुष टीम के उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह और महिला हॉकी टीम की वंदना कटारिया को अर्जुन पुरस्कारो के लिये नामित किया गया है ।

Q.10 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस कब मनाया गया ?

√ 27 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल 27 जून को अंतरराष्ट्रीय MSMEs दिवस मनाया जाता है ।

√ MSME : – Micro , Small , & Medium Enterprises

√ उदेश्य : – छोटे और लघु उधोगो को Support करना और बढ़ावा देना ।

√ दुनिया भर में 90 % व्यवसाय MSME से उत्पन्न होते है ।

√ दुनिया भर की GDP में MSME का योगदान 50 % है ।

√ भारत की GDP में MSME का योगदान 30 % का है ।

Download Current Affairs PDF