Daily Current Affairs 28 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व हेपिटाइटिस दिवस कब मनाया गया ?
√ 28 जुलाई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल विश्व हेपिटाइटिस दिवस 28 जुलाई को मनाया जाता है ।
√ विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हेपिटाइटिस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ।
√ WHO के मुताबिक हर 30 सेकेंड में हेपेटाइटिस से एक व्यक्ति की मौत हो रही है यानी हर मिनट 2 लोगों की मौत हो रही है ।
√ हर साल 11 लाख लोगों की मौत हेपेटाइटिस – B और हेपेटाइटिस – C की वजह से हो जाती है ।
√ Theme 2021 : – Hepatitis Can’t Wait
Q.2 हाल ही में यूनेस्को ने किसे विरासत स्थल का दर्जा दिया ?
√ पासेओ डेल प्राडो
√ रेटिरो पार्क
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मैड्रिड के पासेओ डेल प्राडो और रेटिरो पार्क को यूनेस्को ने विश्व विरासत का दर्जा दिया ।
√ स्पेन में मैड्रिड के ऐतिहासिक पासेओ डेल प्राडो बुलवार्ड और रेटिरो पार्क को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स का दर्जा दिया गया है ।
√ मैड्रिड के इतिहास में सबसे अधिक देखे जाने वाले आकर्षणों में से एक है ।
√ NOTE : – यूनेस्को ने भारतीय ऐतिहासिक स्थल धौलावीरा को भी अपने विश्व विरासत स्थल लिस्ट में शामिल किया ।
√ अब तक भारत के 40 धरोहरों को यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल किया जा चुका है ।
Q.3 हाल ही में जारी विश्व व्यापार संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में कृषि निर्यातकों में भारत किस स्थान पर है ?
√ 9th
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ विश्व व्यापार संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत कृषि उत्पाद निर्यातकों में शीर्ष 10 में शामिल हुआ ।
√ भारत का स्थान – 9वां ( वर्ष 2019 के लिए )
√ भारत का विश्व कृषि निर्यात में 3.1 % की योगदान है ।
√ ये रिपोर्ट WTO के पिछले 25 वर्षों के कृषि रुझानों को देखते हुए तैयार की गई है ।
★ WTO
● World Trade Organization
● विश्व व्यापार संगठन
● स्थापना – 1 जनवरी 1995
● मुख्यालय – जिनेवा ( स्विट्जरलैंड )
● सदश्य देश – 164
● अध्यक्ष – नगोजी ओकोन्जो इवेला
Q.4 हाल ही में जारी WHO की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में डूबने से कितने प्रतिशत मौते एशिया – प्रशांत क्षेत्रो से हुई ?
√ 61 %
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पानी में डूबने से होने वाली मौतों पर रिपोर्ट जारी की ।
√ WHO की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक रूप से डूबने वाले लोगो में 61 % एशिया प्रशांत क्षेत्रो से है ।
√ 2019 में एशिया प्रशांत क्षेत्र में 1,44,000 से अधिक लोग डूबकर मर गए ।
★ WHO
● World Health Organization
● विश्व स्वास्थ्य संगठन
● स्थापना – 7 अप्रैल 1948
● मुख्यालय – जिनेवा ( स्विट्जरलैंड )
● अध्यक्ष – टैडरोस ऐडरेनॉम
Q.5 हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने सुशासन के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कौनसा पोर्टल लांच किया ?
√ MyGov उत्तरप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य में सुशासन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए MyGov उत्तरप्रदेश पोर्टल लांच किया ।
√ उद्घाटनकर्ता – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
√ कब – 26 जुलाई 2021
√ उद्देश्य : – नागरिक जुड़ाव के विचार को आगे बढ़ाना तथा सुशासन लक्ष्य को प्राप्त करना ।
√ इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक सरकार की नीति पर अपनी राय साझा कर सकते है ।
★ उत्तरप्रदेश
● राजधानी – लखनऊ
● मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ ( BJP )
● गवर्नर – आंनदी बेन पटेल
● उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय का नाम इलाहाबाद उच्च न्यायालय है ।
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मनीश्वर नाथ भंडारी
● उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीट – 80
● उत्तरप्रदेश में राज्यसभा सीट – 31
● विधानसभा सीट – 403
★ उत्तर प्रदेश का एक पड़ोसी देश नेपाल है ।
★ उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य से लगती है उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश, हरियाणा राजस्थान , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार ।
Q.6 हाल ही में केयर रेटिंग्स एजेंसी ने FY22 में भारत की GDP ग्रोथ रेट का नया अनुमान लगाया ?
√ 8.8 % – 9.0 %
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ Care Ratings Agency ने भारत के GDP की विकास दर चालू वित्त वर्ष 2021 – 22 में 8.8 % – 9 % बीच रहने का अनुमान लगाया ।
√ NOTE : –
√ भारत के सकल घरेलू उत्पाद के कुछ अनुमान –
● मूडीज – 9.6 %
● विश्व बैंक – 8.3 %
● RBI – 9.5 %
Q.7 हाल ही में गोल्डन राइस रोपण को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ?
√ फिलीपींस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ फिलीपींस गोल्डन राइस रोपण को मंजूरी देने वाला पहला देश बना ।
√ गोल्डन राइस के व्यावसायिक उत्पादन के लिए अनुमोदन प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है ।
√ ये बचपन के कुपोषण को कम करने में मदद करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर चावल की एक किस्म है ।
√ गोल्डन चावल को कृषि विभाग – फिलीपीन चावल अनुसंधान संस्थान और अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के द्वारा विकसित किया गया है ।
√ इसके चमकीले पीले रंग के कारण इसे गोल्डन राइस नाम दिया गया है ।
√ एक कप सुनहरा चावल 40 प्रतिशत तक विटामिन ए दे सकता है जो कि छह महीने से पांच साल के बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है ।
★ फिलीपींस
● राजधानी – मनीला
● राष्ट्रपति – रोड्रिगो दुतरते
● मुद्रा – फिलीपीनी पेसो
Q.8 27 जुलाई 2021 को किस CAPF ने अपना 83वां स्थापना दिवस मनाया ?
√ CRPF
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल CRPF स्थापना दिवस 27 जुलाई को मनाया जाता है ।
√ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 27 जुलाई 2021 को अपना 83वां स्थापना दिवस मनाया ।
√ गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत CRPF भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है ।
√ यह 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया ।
√ भारतीय स्वतंत्रता के बाद , यह 28 दिसंबर 1949 को CRPF अधिनियम के अधिनियमित होने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया ।
√ CRPF के महानिदेशक – कुलदीप सिंह
√ CRPF का मोटो – सेवा और निष्ठा
Q.9 हाल ही में ब्रिटेन की अदालत ने किस भारतीय भगौड़े को दिवालिया घोषित किया ?
√ विजय माल्या
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ब्रिटेन की अदालत ने विजय माल्या को दिवालिया घोषित किया ।
√ UK की एक अदालत द्वारा भारतीय भगौड़े व्यवसायी विजय माल्या को दिवालिया घोषित किया ।
√ देश छोड़कर भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या ने देश के 13 बैंको को 9,432 करोड़ रुपये का चूना लगाया ।
√ इसमें 1600 करोड़ का सबसे ज्यादा कर्ज SBI ने दिया था ।
√ इसके बाद PNB बैंक ने 800 करोड़ का कर्ज दिया था ।
Q.10 हाल ही में आयोजित मध्य – दक्षिण एशिया सम्मेलन 2021 की मेजबानी किसने की ?
√ उज्बेकिस्तान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ उज्बेकिस्तान ने मध्य – दक्षिण एशिया सम्मेलन 2021 की मेजबानी की ।
√ कहाँ – ताशकंद , उज्बेकिस्तान
√ Central And South Asia : Regional Connectivity , Challenges and Opportunities नामक एक उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की है ।
√ सम्मेलन उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव की एक पहल थी ।
√ इसमें भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी शामिल थे ।
√ इस सम्मेलन में 40 से अधिक देशों और लगभग 30 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों और थिक टैको के प्रमुखों ने भाग लिया ।
Q.11 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ग्रेटर सोहरा जलापूर्ति योजना का उद्धाटन किया ?
√ अमित शाह
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अमित शाह ने ग्रेटर सोहरा जलापूर्ति योजना का उद्धाटन किया ।
√ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा के साथ मिलकर लांच किया ।
√ कहाँ – मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा में
√ इससे पहले पूर्वोत्तर विशेष अवसंरचना विकास योजना के तहत 2019 में डोनर मंत्रालय द्वारा 24.08 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे ।