Daily current affairs 29 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्मार्ट किचन योजना शुरू की ?
√ केरल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केरल के मुख्यमंत्री , पिनराई विजयन ने स्मार्ट किचन योजना शुरू की ।
√ उदेश्य : महिलाओं के घरेलू श्रम के काम के बोझ का वर्णन करना और कम करना है ।
√ स्मार्ट किचन योजना 10 जुलाई 2021 तक शुरू की जाएगी ।
√ योजना के तहत राज्य की महिलाओं को रसोईघर के नवीनीकरण के लिए किफायती दरों पर ऋण दिया जाएगा ।
★ केरल
● राजधानी – तिरुवनंतपुरम
● मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन
● गवर्नर – आरिफ मोहम्मद खान
● केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – एस मणिकुमार
● केरल में लोकसभा सीट – 20
● केरल में राज्यसभा सीट – 9
● विधानसभा सीट – 140
★ केरल के 2 पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कनार्टक है ।
Q.2 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रीने SeHAT ( सेहत ) नामक OPD पोर्टल लॉन्च किया ?
√ राजनाथसिंह
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेहत नामक OPD पोर्टल लांच किया ।
√ SeHAT : Services E-Health Assistance & Tele – Consultation
√ उदेश्य : सेवारत सशस्त्र बलों के कर्मियों , दिग्गजों और उनके परिवारों को टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रदान करना ।
√ रक्षा मंत्री ने इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Full Mode में लांच कर दिया है , इसका Beta Testing मोड पिछली साल अगस्त 2020 में लांच किया गया था ।
Q.3 हाल ही में किस भारतीय नोबेल विजेता को स्पेन के शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
√ अमर्त्य सेन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन स्पेन के शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
√ भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को सामाजिक विज्ञान श्रेणी में स्पेन द्वारा 2021 प्रिंसेस ऑफ औस्तूरीयस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
√ प्रिंसेस ऑफ एस्तूरीयस अवॉर्ड्स स्पेन में प्रिंसेस ऑफ औस्तूरीयस फाउंडेशन द्वारा दुनिया भर के व्यक्तियों , संस्थाओं या संगठन को दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार है ।
√ इनको अकाल पर उनके शोध और मानव विकास के उनके सिद्धांत कल्याण अर्थशास्त्र और गरीबी के अंतर्निहित तंत्र ने अन्याय असमानता बीमारी और अज्ञानता के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए दिया गया ।
√ पुरस्कार : €50,000 Cash + जोआन मिरो की प्रतिमा + सर्टिफिकेट + प्रतिक चिन्ह
◆ अमरत्य सेन को 1998 में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला था ।
Q.4 हाल ही में UAE का गोल्डन वीजा पाने वाले पहले भारतीय कौन बने ?
√ संजय दत्त
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ संजय दत्त UAE का गोल्डन वीजा पाने वाले पहले भारतीय बने ।
√ इस प्रकार के वीजा की शुरुआत दुबई में मई 2019 में की गई थी ।
√ गोल्डन वीजा दुबई में 10 साल का रेजीडेंसी परमिट है ।
√ ये निवेश को बढ़ावा देने के लिए कुछ देश जारी करते हैं ।
√ Residence By Investment Program के जरिये कोई आवेदक इसके लिए Apply कर सकता है ।
★ UAE
● United Arab Emirates
● सयुंक्त अरब अमीरात
● राजधानी – अबु धाबी
● करेंसी – UAE दिरहम
● राष्ट्रपति – शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान
★ UAE एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ UAE के शहर दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) का मुख्यालय है ।
★ दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ” बुर्ज खलीफा ” जिसकी ऊंचाई 829.8 मीटर है यह भी UAE देश के दुबई शहर में स्थित है ।
Q.5 हाल ही में भारतीय वायुसेना की पहली महिला उड़ान परीक्षण इंजीनियर कौन बनी ?
√ आश्रिता वी ओलेटी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ आश्रिता वी ओलेटी भारत की पहली महिला उड़ान परीक्षण इंजीनियर बनी ।
√ स्क्वाड्रन लीडर , आश्रिता वी ओलेटी भारतीय वायुसेना में इस भूमिका के लिए योग्य पहली और एकमात्र महिला है ।
√ कर्नाटक की मूल निवासी आश्रिता वी ओलेटी ने 43वें उड़ान परीक्षण पाठ्यक्रम के भाग के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है ।
★ भारतीय वायुसेना
● स्थापना – 8 अक्टूबर 1932
● वायुसेना अध्यक्ष – RKS भदौरिया
● मुख्यालय – नई दिल्ली
★ सुभागी स्वरूप – भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट है ।
Q.6 टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में अंपायरिंग करने वाले एकमात्र भारतीय कौन बने ?
√ अशोक कुमार
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अशोक कुमार टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में अंपायरिंग करने वाले एकमात्र भारतीय रेफरी बने ।
√ United World Wrestling ( UWW ) द्वारा जारी अधिकारियों की सूची में उनका नाम था ।
√ वह एक UWW रेफरी के शिक्षक भी है ।
√ टोक्यो ओलम्पिक 2020 का आयोजन – 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक ( जापान के टोक्यो शहर में )
Q.7 हाल ही में विश्व भूख दिवस कब मनाया गया ?
√ 28 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल वर्ल्ड हंगर डे ( विश्व भूख दिवस ) 28 मई को मनाया जाता है ।
√ उदेश्य : दुनिया भर में भुखमरी से ग्रस्त 820 मिलियन से अधिक लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा स्थाई उपक्रमों के माध्यम से भुखमरी और गरीबी को समाप्त करना ।
√ शुरुआत – 2011 से
√ ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 में भारत 107 देशो में 94वे स्थान पर है ।
√ सबसे खराब प्रदर्शन : चाड , तिमोर – लेस्टे , मेडागास्कर
Q.8 हाल ही में किस प्रसिद्ध भारतीय रसायनज्ञ को 2020 का अंतरराष्ट्रीय ANI पुरस्कार दिया गया ?
√ डॉ C. N. R राव
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय रसायनज्ञ सी.एन.आर राव को अंतरराष्ट्रीय ENI पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा ।
√ International ENI Award को एनर्जी फ्रंटियर अवार्ड भी कहा जाता है ।
√ इसे इंटरनेशनल ईएनआई अवार्ड को एनर्जी रिसर्च का नोबेल पुरस्कार माना जाता है ।
√ C. N. R राव जी को धातु ऑक्साइड , कार्बन नैनोट्यूब और अन्य सामग्रियों और द्री – आयामी प्रणालियों पर उनके काम के लिए पुरस्कार से सम्मानित जाएगा ।
√ कहा – रोम के क्विरीनल पैलेस में आयोजित आधिकारिक समाहरोह के दौरान
√ कब – 14 अक्टूबर 2021 को
◆ प्रोफेसर CNR राव जी को मिले पुरस्कार :
√ पद्मश्री – 1974
√ पद्मभूषण – 1985
√ भारत रत्न – 2013
√ शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार – 1969
√ ह्यूजेस मेडल – 2000
√ डैन डेविड प्राइज , लीजन ऑफ ऑनर , रॉयल मेडल …
Q.9 भारतीय दूरसंचार विभाग ने किसकी शुरुआत के लिए स्प्रेक्ट्म आवंटित किए ?
√ 5G
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ दूरसंचार विभाग ने भारत में 5G टेस्टिंग शुरू करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स को स्प्रेक्ट्म आवंटित किया ।
√ Telecom Operators को विभिन्न स्थानों पर 700 MHz बैड , 3.3 – 3.6 GHz बैड और 24.25 – 28.5 GHz बैड में स्प्रेक्ट्म आवंटित किया गया है ।
√ परीक्षण कहा पर ? – दिल्ली , मुंबई , कोलकाता , बेंगलुरु , गुजरात ..
Q.10 हाल ही में किसे अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया ?
√ जगजीत पवाड़िया
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ जगजीत पवाडीया को अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया ।
√ जगजीत पवाड़िया भारत की पूर्व नारकोटिक्स आयुक्त और भारतीय राजस्व सेवा के एक सेवानिवृत्त अधिकारी है ।
√ ये वियना स्थित संगठन का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय है , और इस पद को संभालने वाली दूसरी महिला है ।
★ INCB
● Internationl Narcotics Control Board
● इंटरनेशनल नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड
● स्थापना – 1968
● मुख्यालय – वियना ( ऑस्ट्रिया )
● अध्यक्ष – कोर्नेलिस पी .डी जोन्वेरे