WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 29 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 29 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में DRDO ने जून 2021 में अग्नि मिसाइल के किस संस्करण का परीक्षण किया ?

√ अग्नि प्राइम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ DRDO ने जून 2021 में अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया ।

√ कहाँ से किया ? : चांदीपुर , ओड़िशा

√ मारक क्षमता : 1000 – 1500 Km

√ अग्नि प्राइम मिसाईल एक छोटे रेंज में मार करने वाली परमाणु क्षमता से लैस मिसाईल है ।

★ DRDO

● Defence Research And Development Organization

● रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

● स्थापना – 1958

● मुख्यालय – नई दिल्ही

● अध्यक्ष – जी.सतीश रेड्डी

Q.2 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार कौनसा शहर विदेशी कामगारों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर बना ?

√ अश्गाबात

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मर्सर की Cost – Of – Living Survey 2021 : –

√ रिपोर्ट :- विदेशी कामगारों के लिए दुनिया का सबसे महंगे शहरों की लिस्ट

◆ दुनिया के Top – 3 शहर : –

√ 1st : अश्गाबात

√ 2nd : बेरूत ( लेबनॉन )

√ 3rd : टोक्यो ( जापान )

◆ India के Top – 3 शहर : –

√ 1st : मुंबई ( 78वें )

√ 2nd : नई दिल्ली ( 117 )

√ 3rd : चेन्नई ( 158 )

Q.3 हाल ही में किसने फियर्सली फीमेल : द दुती चंद स्टोरी नामक पुस्तक लिखी ?

√ सुदीप मिश्रा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पत्रकार सुदीप मिश्रा ने Fiercely Female : The Dutee Chand Story नामक पुस्तक लिखी ।

√ ये पुस्तक भारतीय एथलीट दुती चंद के ऊपर लिखी गयी है ।

◆ दुती चंद : –

√ जन्म – जाजपुर , ओड़िशा

√ दुती चंद पहली भारतीय महिला है जिन्होंने 100 मीटर रेस में गोल्ड मैडल जीता है ।

Q.4 हाल ही में किसे मंगोलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया ?

√ RK सभरवाल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ R.K सभरवाल को मंगोलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया ।

√ आरके सभरवाल इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के CMD है ।

√ इन्हें मंगोलिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार द ऑर्डर ऑफ पोलर स्टार से सम्मानित किया गया है ।

√ क्यो : – मंगोलिया में पहली बार तेल रिफाइनरी की स्थापना में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए ।

Q.5 हाल ही में किसने स्टायरियन ग्रांड प्रिक्स – 2021 जीता ?

√ मैक्स वर्स्टेपन्न

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मैक्स वर्स्टेपन्न ने स्टायरियन ग्रांड प्रिक्स 2021 जीता है ।

√ 2021 फॉर्मूला वन सीज़न में वर्स्टेपन्न ( नीदरलैंड – रैड बुल ) की यह चौथी जीत है ।

◆ Revision Points : –

√ बहरीन , पुर्तगाली और स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स : लुईस हैमिल्टन

√ एमिलिया रोमग्ना , मोनाको और फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स , स्टायरियन ग्रा प्री – मैक्स वर्स्टेपन्न

√ सर्जियो पेरेज़ ने अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2021 F – 1 रेस जीती ।

√ दुनिया मे सबसे ज्यादा फार्मूला – 1 रेस लुईस हैमिल्टन ने जीती है ।

Q.6 हाल ही में किसने SBM बैंक इंडिया के साथ मिलकर स्टेप अप क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की ?

√ Paisabazaar

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ PaisaBazaar ने SBM बैंक के साथ मिलकर Step Up Credit Card लॉन्च करने की घोषणा की ।

√ PaisaBazaar .Com भारत का सबसे बड़ा लेडिंग मार्केटप्लेस और क्रेडिट स्कोर प्लेटफॉर्म है ।

√ ये स्टेप अप क्रेडिट कार्ड , पैसाबाज़ार की नव – उधार रणनीति के तहत लॉन्च किया जाने वाला पहला उत्पाद है ।

★ PaisaBazaar

● पैसबाज़ार

● स्थापना – 2011।

● संस्थापक – नवीन कुकरेजा & यशिस दहेजा

Q.7 हाल ही में किसने स्पेनिश प्रिंसेस ऑफ ऑस्ट्रीयस लिटरेचर अवार्ड जीता ?

√ इम्मानुएल कैरेर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फ्रांसीसी लेखक इम्मानुएल कैरेर को इस साल के स्पेनिश प्रिंसेस ऑफ ऑस्ट्रीयस लिटरेचर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

√ ये पुरस्कार स्पेनिश सिहासन के उत्तराधिकारी , राजकुमारी लियोनोर के नाम पर फाउंडेशन द्वारा दिए गए 8 प्रतिष्टित पुरस्कारों में से एक है ।

√ 8 पुरस्कारों विभिन्न विषयों :- कला , सामाजिक विज्ञान , खेल आदि को कवर करते है ।

◆ NOTE : – अमर्त्यसेन ने सामाजिक विज्ञान की कैटेगरी में Spanish Princess Of Asturias Literature Award जीता है ।

Q.8 हाल ही में किसे कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया ?

√ सुरेश N पटेल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सुरेश एन पटेल को भारत का कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त ( CVC ) नियुक्त किया गया ।

√ उन्हें संजय कोठारी के स्थान पर नियुक्त किया गया है ।

√ जिन्होंने 23 जून 2021 को अपना कार्यकाल पूरा किया ।

√ सुरेश एन पटेल वर्तमान में एकमात्र Vigilance Commissioner है ।

Q.9 T – 20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?

√ संयुक्त अरब अमीरात / UAE

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ T-20 वर्ल्ड कप 2021 UAE में खेला जाएगा ।

√ इससे पहले भारत में आयोजन होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते UAE में आयोजित करने का फैसला लिया गया है ।

√ हालांकि इसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ही करेगा ।

√ क्वॉलिफायर मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे ।

√ बाकी मैच यूएई के दुबई , अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे ।

Q.10 पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में संयुक्त शीर्ष स्कोरर खिलाड़ी कौन बने ?

√ क्रिस्टियानो रोनाल्डो

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ क्रिस्टियानो रोनाल्डो संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोर करने वाले सर्वकालिक पुरुष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए है ।

√ वह वर्तमान में ईरान के दिग्गज अली डेई के साथ बंधे हुए है ।

√ अली डेई ने 1993 और 2006 के बीच 149 मैचों में 109 गोल स्कोर किया था ।

√ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 176 मैचों में 109 गोल करके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है ।

Download Current Affairs PDF