Daily Current Affairs 29 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में बसवराज एस बोम्मई किस राज्य के मुख्यमंत्री बने ?
√ कर्नाटक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ बसवराज एस बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बने ।
√ ये कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री बने है ।
√ भारतीय जनता पार्टी विद्यायक दल ने सर्वसम्मति से लिंगायत विधायक बसवराज एस बोम्मई को कर्नाटक के नया मुख्यमंत्री चुना है ।
√ ये बी.एस.येदुरप्पा का स्थान लेंगे ।
√ जिन्होंने 26 जुलाई 2021 को इस्तीफा दे दिया था ।
√ इससे पहले बसवराज बोम्मई BSY सरकार में गृहमंत्री थे ।
√ वह हावेरी जिले के शिंगगाव से दो बार MLC और तीन बार विधायक रहे है ।
★ कर्नाटक
● राजधानी – बेंगलुरु
● मुख्यमंत्री – बसवराज एस बोम्मई
● गवर्नर – थावरचंद गहलोत
● कर्नाटक के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अभय श्रींनिवासन ओका है ।
● कर्नाटक में लोकसभा सीट – 28
● कर्नाटक में राज्यसभा सीट – 12
● विधानसभा सीट – 224
★ कर्नाटक के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , गोवा , केरल , तमिलनाडु , आंध्रप्रदेश है ।
★ ISRO का मुख्यालय बेंगलुरु ( कर्नाटक ) में स्थित है ।
Q.2 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया गया ?
√ 29 जुलाई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाया जाता है ।
√ ये दिवस बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है ।
√ शुरुआत – 2010 ( सेंट पीटर्सबर्ग सम्मेलन में )
√ Theme – Their Survival in Our Hands
√ विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस – 28 जुलाई
√ उदेश्य : – प्रकृति की रक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाना ।
Q.3 हाल ही में किस देश ने ई – नायरा नामक अपनी क्रिप्टो करेंसी लांच करने की घोषणा की ?
√ नाइजीरिया
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नाइजीरिया ने ई – नायरा नामक अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी लांच करने की घोषणा की ।
√ नाइजीरिया ने फरवरी 2021 में अपने बैंको और वित्तीय संस्थानों को क्रिप्टो करेंसी में लेनदेन करने या सुविधा प्रदान करने से रोक दिया था ।
√ ई – नायरा एक वॉलेट के रूप में काम करेगा जिसमे ग्राहक अपने फंड्स रख सकते है ।
★ नाइजीरिया
● राजधानी – अबुजा
● राष्ट्रपति – मुहम्मद बुहारी
● मुद्रा – नायरा
Q.4 हाल ही में किस राज्य ने निर्यातक बनो मिशन शुरू किया ?
√ राजस्थान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ राजस्थान सरकार ने निर्यातक बनो अभियान शुरू किया ।
√ इस अभियान को राजस्थान सरकार के उधोग विभाग और शीर्ष औधोगिक विकास निकाय , राजस्थान औधोगिक विकास और निवेश निगम ने शुरू किया है ।
√ मिशन निर्यातक बनो अभियान 6 चरणों में रजिस्टर करने और स्थानीय व्यापारियों को अपने व्यापार को विदेशों में विस्तार करने के लिए तैयार करने के लिए शुरू किया गया है ।
★ राजस्थान
● राजधानी – जयपुर
● मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत ( कॉंग्रेस पार्टी )
● गवर्नर – कलराज मिश्रा
● राजस्थान के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती है ।
★ राजस्थान में लोकसभा सीट – 25
★ राजस्थान में राज्यसभा सीट – 10
★ विधानसभा सीट – 200
★ राजस्थान के 5 पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात , हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब है ।
★ भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार रेगिस्तान यह भी राजस्थान में स्थित है ।
Q.5 हाल ही में दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर कौन बने ?
√ राकेश अस्थाना
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ राकेश अस्थाना को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया ।
√ इससे पहले ये सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक थे ।
√ ये S.N.श्रीवास्तव की जगह लेंगे जो कि 30 जून 2021 को रिटायर हो गए थे ।
√ ITBP के महानिदेशक S.S देसवाल SSB के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे ।
√ राकेश अस्थाना CBI के पूर्व डायरेक्टर भी रह चुके है ।
Q.6 हाल ही में ओलंपिक में सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता कौन बनी ?
√ मोमीजी निशिया
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मोमीजी निशिया ओलंपिक में सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता बनी ।
√ जापान की मोमीजी निशिया इतिहास में सबसे कम उम्र की व्यक्तिगत ओलंपिक चैपियन बन गई ।
√ उन्होंने 13 साल और 330 दिनों की उम्र में महिलाओं के स्केटबोर्डिंग उद्धाटन में स्वर्ण पदक जीता ।
√ ब्राजील की रायसा लील ( 13 वर्ष 203 दिन ) ने रजत पदक जीता ।
√ जापान की फुना नाकायामा ( 16 वर्ष ) ने कांस्य पदक जीता ।
Q.7 हाल ही में IMF ने वित्तिय वर्ष 2022 में भारत की आर्थिक वृद्वि का अनुमान कितना बताया ?
√ 9.5 %
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ IMF ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 9.5 % लगाया ।
√ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2021 – 22 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 12.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है ।
√ वित्त वर्ष ( 2022 – 23 ) के लिए IMF ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद को 8.5 % अनुमानित किया है , जो कि इसके पहले के 6.9 % और 2022 में 4.9 % की वृद्धि का अनुमान लगाया है ।
★ IMF
● International Monetary Fund
● अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
● स्थापना – 1945
● मुख्यायल – वॉशिंगटन डी.सी ( USA )
● सदस्य देश : – 189
● अध्यक्ष – क्रिस्टालिना जॉर्जिवा
Q.8 हाल ही में भारत की पहली रैपिड इलेक्ट्रॉनिक कोविड टेस्टिंग किट CoviHome किसने विकसित किया ?
√ IIT हैदराबाद
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ IIT हैदराबाद ने भारत की पहली रैपिड इलेक्ट्रॉनिक कोविड टेस्टिंग किट विकसित की ।
√ नाम – कोविहोम
√ इसे Centre For Cellular And Molecular Biology ( CCMB ) द्वारा मान्य कर दिया गया है ।
√ इससे लगभग 20 मिनटों में घर पर ही बिना किसी नुकसान के कोविड – 19 की जांच की जा सकती है ।
Q.9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए देवारण्य योजना लांच की ?
√ मध्यप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मध्यप्रदेश सरकार ने देवारण्य योजना लांच की ।
√ उदेश्य : – आयुष को बढ़ावा देने और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए
√ देवारण्य योजना के माध्यम से प्रदेश में आयुष दवाओं के उत्पादन के लिए एक संपूर्ण मूल्य श्रृंखला विकसित की जाएगी ।
◆ आयुष ( AYUSH ) – आयुर्वेद , योग , यूनानी , सिद्धि और होम्योपैथी
★ मध्यप्रदेश
● स्थापना – 1 नवंबर 1956
● राजधानी – भोपाल
● मुख्यमंत्री – शिवराजसिंह चौहान ( BJP )
● गवर्नर – मंगूभाई छगनभाई पटेल
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मोहम्मद रफीक
● मध्यप्रदेश में लोकसभा की सीट – 29
● मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट – 11
● विधानसभा सीट – 230
★ मध्यप्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , उत्तरप्रदेश , राजस्थान , गुजरात है ।
★ मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट – राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट , देवी अहल्याबाई एयरपोर्ट ( इंदौर )
★ सांची स्तूप मध्यप्रदेश में स्थित है ।
★ मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है ।
Q.10 हाल ही में केंद्र सरकार एनिमेशन , गेमिंग और कॉमिक्स के लिए किसकी मदद से राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद स्थापित करेगी ?
√ IIT बॉम्बे
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ IIT बॉम्बे के सहयोग से केंद्र सरकार एनिमेशन , गेमिंग , विजुअल इफेक्ट और कॉमिक्स के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी ।
√ एनिमेशन , विजुअल इफेक्ट्स , गेमिंग और कॉमिक्स के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र से भारतीय और साथ ही वैश्विक उधोग को इस क्षेत्र में भी कवर किया जाएगा ।
√ घोषणा – सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा