Daily current affairs 30 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस कब मनाया गया ?
√ 29 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल 29 मई को अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस मनाया जाता है ।
√ नेपाली तेनजिंग नोगे औऱ न्यूज़ीलैंड के एडमंड हिलेरी ने इस दीन 1953 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी , वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इंसान थे ।
√ शुरुआत – 2007 ( एडमंड हिलेरी के निधन के बाद )
√ माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है ।
√ माउंट एवरेस्ट का नेपाली नाम : सागरमाथा
√ तिब्बती नाम : चोमोलुगमा
√ ऊंचाई – 8848.86 मीटर
Q.2 हाल ही में बशर अल असद ने किस देश में चौथी बार राष्ट्रपति का चुनाव जीता ?
√ सीरिया
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ चौथे कार्यकाल के लिए फिर से सीरिया के राष्ट्रपति बने बशर अल असद
√ बशर अल असद को कुल मतों के 95.1 प्रतिशत से भारी जीत के साथ लगातार चौथे 7 साल के कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित किया गया है ।
√ ये 17 जुलाई 2000 से सीरिया के 19 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत हैं ।
★ सीरिया
● राजधानी – दमिश्क
● मुद्रा – सीरियाई पाउंड
● राष्ट्रपति – बशर अल – अशद
★ सीरिया एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
Q.3 BCCI ने IPL 2021 के बाकी बचे मैचों को किस देश मे आयोजित कराने का फैसला किया ?
√ संयुक्त अरब अमीरात
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ BCCI ने IPL 2021 के बाकी बचे मैच को UAE में कराने की घोषणा की ।
√ कब ? : 18/19 सितम्बर 2021 से
√ भारत में 14वें IPL 2021 का आयोजन कोविड के 2nd Wave के चलते बीच मे ही रोकना पड़ा था ।
√ IPL – Indian Premier League
√ टाइटल स्पॉन्सर – Vivo
★ UAE
● United Arab Emirates
● सयुंक्त अरब अमीरात
● राजधानी – अबु धाबी
● करेंसी – UAE दिरहम
● राष्ट्रपति – शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान
★ UAE एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ UAE के शहर दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) का मुख्यालय है ।
★ दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ” बुर्ज खलीफा ” जिसकी ऊंचाई 829.8 मीटर है यह भी UAE देश के दुबई शहर में स्थित है ।
Q.4 हाल ही में RAW और IB के प्रमुखों का कार्यकाल कितना बढ़ाया गया ?
√ एक साल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ RAW प्रमुख सामंत गोयल , IB प्रमुख अरविंद कुमार का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया ।
√ Research And Analysis Wing के प्रमुख सामंत कुमार गोयल और Intelligence Bureau के प्रमुख अरविंद कुमार को उनकी सेवाओ में एक साल का विस्तार दिया गया ।
√ सामंत कुमार गोयल पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी है ।
√ अरविंद कुमार असम और मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी है ।
★ RAW
● Research And Analysis Wing
● स्थापना – 1968
● मुख्यालय – नई दिल्ली
● मोटो – धर्मो रक्षति रक्षति:
★ IB
● Intelligence Bureau
● स्थापना – 1887
● मुख्यालय – नई दिल्ली
● मोटो – जागृत अहर्निश
Q.5 दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय लूव्र संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी ?
√ लारेंस देस कोर्स
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ लारेस डेस कार्स दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय लूव्र संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष बनी ।
√ लूव्र संग्रहालय पेरिस , फ्रांस में स्थित है ।
√ ये संग्रहालय 228 वर्ष पुराना है ।
√ इतिहासकार लारेंस डेस कार्स 1 सितम्बर 2021 को , वह वर्तमान अध्यक्ष जिन – ल्यूक मार्टिनेज की जगह लेंगी ।
√ जीन – ल्यूक मार्टिनेज पिछले 8 साल से इस पद पर थे ।
Q.6 TATA डिजिटल ने बिग बास्केट कंपनी की कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी ?
√ 64 %
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ टाटा डिजिटल ने बिग बास्केट में 64 % हिस्सेदारी खरीदी ।
√ टाटा डिजिटल ने ऑनलाइन ग्रॉसरी बिग बास्केट में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है ।
√ टाटा डिजिटल , टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की स्वामित्व वाली कंपनी है ।
√ टाटा डिजिटल : सीईओ – प्रतिक पाल
★ BigBasket
● बिग बास्केट
● स्थापना – 2011
● मुख्यालय – बंगलुरू
● सीईओ – हरि मेनन
Q.7 कितने भारतीय शांति सैनिकों को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित शांति पदक से सम्मानित किया जाएगा ?
√ 3
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ 3 भारतीय शांति सैनिकों को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित पदक से सम्मानित किया जाएगा ।
√ 1 – कॉपोरल युवराज सिंह
√ 2 – इवान माइकल पिकाडो
√ 3 – मूलचंद यादव
√ कॉर्पोरल युवराज सिंह दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में सेवारत थे ।
√ नागरिक शांति रक्षक इयान माइकल पिकार्डो UNAMISS के साथ एक नागरिक शांति रक्षक के रूप में जुड़े थे ।
√ मूलचंद यादव इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन से जुड़े थे ।
√ इन्होंने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए ।
√ जिन्हें ड्यूटी के दौरान साहस और बलिदान के लिए मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया ।
Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने अंकुर योजना शुरू की ?
√ मध्यप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मध्य प्रदेश सरकार ने अंकुर योजना शुरू की ।
√ उद्धाटन : मध्य प्रदेश राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
√ उदेश्य : मानसून में पेड़ों को लगाना , लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी देखरेख कर करना ।
√ मध्य प्रदेश राज्य की सरकार ने इसके लिए प्रदेश के नगर पालिकाओं को लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गली-गली जाकर उनसे विनती करने की भी अपील की ।
★ मध्यप्रदेश
● स्थापना – 1 नवंबर 1956
● राजधानी – भोपाल
● मुख्यमंत्री – शिवराजसिंह चौहान ( BJP )
● गवर्नर – आनंदी बहन पटेल
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मोहम्मद रफीक
● मध्यप्रदेश में लोकसभा की सीट – 29
● मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट – 11
● विधानसभा सीट – 230
★ मध्यप्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , उत्तरप्रदेश , राजस्थान , गुजरात है ।
★ मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट – राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट , देवी अहल्याबाई एयरपोर्ट ( इंदौर )
★ सांची स्तूप मध्यप्रदेश में स्थित है ।
★ मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है ।
Q.9 हाल ही में विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया ?
√ 29 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 29 मई को मनाया जाता है ।
√ यह विश्व गैस्ट्रोएंटोरोलॉजी संगठन द्वारा WGO संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जाता है ।
√ शुरुआत : 2004 से
√ Theme : Obesity : An Ongoing Pandemic
★ WGO
● World Gastroenterology Organization
● वर्ल्ड गैस्ट्रोएंटोलॉजी ऑर्गनाइजेशन
● स्थापना – 1958
● मुख्यालय – मिल्वौकी ( विस्कॉन्सिन )
Q.10 हाल ही में किसे भारत सरकार का वाणिज्य सचिव नियुक्त किया गया ?
√ बी वी आर सुब्रमण्यम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ बी.वी. आर सुब्रमण्यम भारत के नए वाणिज्य सचिव बने ।
√ कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बी.वी.आर सुब्रमण्यम को वाणिज्य सचिव नियुक्त किया ।
√ सुब्रमण्यम छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैंच के IAS अधिकारी है ।
√ इन्होंने जून 2018 से जम्मू कश्मीर में मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया ।
√ ये अनूप वाधवन की जगह लगे ।