WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 30 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 30 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में राष्ट्रीय सांखियिकी दिवस कब मनाया गया ?

√ 29 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल 29 जून को राष्ट्रीय सांखियिकी दिवस मनाया जाता है ।

√ भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रो पी.सी महालनोबिस की जयंती पर मनाया जाता है ।

√ शुरुआत : – 2007 से

√ Theme : – End Hunger , Achieve Food Security And Improved Nutrition And Promote Sustainable Agriculture

√ प्रो पी सी महालनोबिस ने दिसंबर 1931 में कोलकाता में Indian Statistical Institute ( ISI ) की स्थापना की थी ।

√ इन्होंने दूसरी पंचवर्षीय योजना के लिए दो – क्षेत्रो का इनपुट – आउटपुट मॉडल दिया , जिन्हें नेहरू – महालनोबिस मॉडल के नाम से जाना गया ।

Q.2 हाल ही में रूस में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर मॉस्को सम्मेलन का कौनसा संस्करण आयोजित हुआ ?

√ 9वां

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ रूस में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर 9वां मास्को सम्मेलन 2021 आयोजित हुआ ।

√ कब : – 22 – 24 जून 2021 ( 3 दिवसीय )

√ उद्घाटन : व्लादिमीर पुतिन ( रूस के राष्ट्रपति )

√ भारत का Represent रक्षा सचिव अजय कुमार ने किया ।

√ उन्होंने कोविड – 19 के खिलाफ लड़ाई में सैन्य एजंसियों की भूमिका विषय पर पूर्ण सत्र को संबोधित किया ।

★ रूस

● राजधानी – मॉस्को

● करेंसी – रूबल

● राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन

● प्रधानमंत्री – मिखाइल मिशुस्तीन

★ रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ रूस की संसद का नाम ड्यूमा है ।

★ यूराल पर्वत ऐशियाई रूस को यूरोपीय रूस से अलग करता है ।

Q.3 हाल ही में किन किन देशों के बीच सी ब्रिज ड्रिल नामक नौसैन्यअभ्यास आयोजित हुआ ?

√ यूक्रेन – अमेरिका

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ यूक्रेन और अमेरिका ने सी ब्रिज ड्रिल्स नौसैन्य अभ्यास किया ।

√ कहाँ : – काला सागर में

√ कब से कब तक : – 28 जून – 10 जुलाई

√ ये एक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास है इसमें 30 से अधिक देशो के लगभग 5,000 सैन्यकर्मी शामिल होंगे ।

★ यूक्रेन

● राजधानी – कीव

● राष्ट्रपति – वोलोडिमिरु जेलेस्की

● मुद्रा – यूक्रेनी रिन्विया

★ अमेरिका ( USA )

● United States Of America

● सयुंक्त राज्य अमेरिका

● राजधानी – वॉशिंगटन , डी.सी

● करेंसी – अमेरिकी डॉलर

● राष्ट्रपति – जो बाइडन ( 46वें )

● उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस

★ अमेरिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है ।

★ अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम NASA है जिसका मुख्यालय वॉशिंगटन डी.सी में स्थित है ।

★ अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी पोटोमेक नदी के किनारे स्थित है ।

★ अमेरिका की संसद का नाम कॉंग्रेस है ।

★ मिसोरी नदी USA की सबसे लंबी नदी है ।

Q.4 हाल ही में ट्विटर ने भारत मे अपना मुख्य शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया ?

√ जेरेमी कमाल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ट्विटर ने जेरेमी केसल को भारत के लिए नए शिकायत अधिकारी नियुक्त किया ।

√ कैलिफोर्निया मूल के जेरेमी केसल ट्विटर के वैश्विक कानूनी नीति निर्देशक है ।

√ भारत ने सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा शिकायत अधिकारी की नियुक्ति नए सूचना प्रौद्योगिकी नियम के तहत अनिवार्य किया है ।

√ हालांकि , केसल की नियुक्ति को नए आईटी नियमो के दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं देखा जाता है , क्योकि शिकायत निवारण अधिकारी भारत का निवासी होना चाहिए ।

★ Twitter

★ ट्विटर

★ स्थापना – 2006

★ मुख्यालय – कैलिफोर्निया ( USA )

★ संस्थापक & सीईओ – जैक डोर्से

★ MD – मनेश माहेश्वरी

★ ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग साइट है ।

Q.5 हाल ही में CBI के नए विशेष निर्देशक कौन बने ?

√ प्रवीण सिन्हा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रवीण सिन्हा की CBI का विशेष निर्देशक नियुक्त किया ।

√ विशेष निर्देशक , निर्देशक के बाद एजंसी में दूसरा सबसे वरिष्ठ पद होता है ।

√ यह पद पिछले तीन साल से खाली था और पहले राकेश अस्थाना के पास था ।

√ प्रवीण सिन्हा गुजरात कैडर से 1988 बैच के IPS अधिकारी है और इससे पहले वे CBI में Additional Director के पद पर तैनात थे ।

★ CBI

● Central Bureau Of Investigation

● सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन

● स्थापना – 1963

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● महानिदेशक – सुबोध कुमार जायस्वाल

Q.6 हाल ही में तीरंदाजी विश्वकप में किसने 3 गोल्ड एक ही दिन में जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाया ?

√ दीपिका कुमारी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप स्टेज – 3 में एक ही दीन में 3 GOLD मेडल जीतकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया ।

√ भारतीय तीरंदाजी दीपिका कुमारी रांची ( झारखंड ) की है ।

√ तीरंदाजी विश्व कप स्टेज – 3 पेरिस ( फ्रांस ) में आयोजित हुआ ।

√ इन्होंने Women’ s Recurve Individual , Team और Mixed Pair में से प्रत्येक में स्वर्ण पदक जीता ।

√ भारत 4 गोल्ड मेडल के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है ।

√ चौथा स्वर्ण पदक अभिषेक वर्मा ने कंपाउंड वर्ग में पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा से प्राप्त किया ।

Q.7 हाल ही में किस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने Policy Makers Journal नामक पुस्तक लिखी ?

√ कौशिक बसु

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कौशिक बसु ने Policymaker’s Journal नामक पुस्तक लिखी ।

√ पुस्तक का पूरा नाम : PolicyMaker’s Journal : From New Delhi To Washington , DC

√ कौशिक बसु एक भारतीय अर्थशास्त्री है ।

√ जो 2012 से 2016 तक विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री थे ।

√ वह कोर्नेल विश्व विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के.सी मार्क्स प्रोफेसर और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर है ।

Q.8 हाल ही में किस पत्रकार को जापान का फुकुओका ग्रैंड पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ?

√ पी साईनाथ

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पत्रकार पी साईनाथ ने जापान का फुकुओका ग्रैंड पुरस्कार 2021 जीता ।

√ ये पुरस्कार जापान के फुकुओका शहर और फुकुओका सिटी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है ।

√ यह पुरस्कार व्यक्तियों और संगठनों को एशियाई संस्कृति के संरक्षण में उनके काम के लिए दिया जाता है ।

★ जापान

● राजधानी – टोक्यो

● करेंसी – जापानी येन

● प्रधानमंत्री – योशिहिदे सुगा

● संसद का नाम – डाइट

★ टोक्यो होन्शु द्रीप पर स्थित है ।

★ जापान को सूर्योदय का देश भी कहा जाता है ।

★ जापान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.9 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने इस्तीफा दे दिया ?

√ स्वीडन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने संसद में विश्वास मत हारने के बाद इस्तीफा दे दिया ।

√ स्टीफन लोफवेन अविश्वास मत से पराजित होने वाले स्वीडिश सरकार के पहले नेता है ।

√ वह 2014 से स्वीडन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत थे ।

★ स्वीडन

● राजधानी – स्टॉकहोम

● मुद्रा – स्वीडिश क्रोंन

Q.10 हाल ही में किस भारतीय मेट्रो रेलवे को जापान द्वारा आउटस्टैंडिंग सिविल इंजीनियरिंग अचीवमेंट अवार्ड 2020 दिया गया ?

√ दिल्ली मेट्रो

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ दिल्ली मेट्रो ने जापान द्वारा उत्कृष्ट सिविल इंजीनियरिंग उपलब्धि पुरस्कार 2020 जीता ।

√ ये पुरस्कार दिल्ली मेट्रो की Stage । , ।। , और ।।। परियोजनाओं ने जीता है ।

√ किसके द्वारा – जापान सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स द्वारा

√ क्यो :- यह पुरस्कार दुनिया भर में सिविल इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में चुनिदा परियोजनाओं को दिया जाता है ।

◆ NOTE : दिल्ली मेट्रो ने भारत की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो सेवा शुरू किया है ।

Q.11 हाल ही में किसे Whatsapp Payments India का नया प्रमुख नियुक्त किया गया ?

√ मनेश महातम्हें

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मनेश महातम्हें Whatsapp Payments – India के नए निर्देशक बने ।

√ ये अमेजॉन के पूर्व कार्यकारी अधिकारी रह चुके है ।

★ Whatsapp

● वॉट्सऐप

● स्थापना – 2009

● संस्थापक – जॉन कौम , ब्रायन एक्टन

● मुख्यालय – कैलिफोर्निया ( USA )

Download Current Affairs PDF