WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 30 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 30 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में लेबनॉन के नए प्रधानमंत्री कौन बने ?

√ नजीब मिकाति

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नजीब मिकाति लेबनॉन के नए प्रधानमंत्री बने ।

√ इनसे पहले साद हरीरी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था ।

√ लेबनॉन के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने इनकी नियुक्ति की है ?

★ लेबनॉन

● राजधानी – बेरूत

● मुद्रा – लेबनानीज पाउंड

Q.2 हाल ही में ब्राजील की किस धरोहर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में जोड़ा ?

√ सिटियो बुर्ले मार्क्स

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ब्राजील लैंडस्केप गार्डन सिटियो बुर्ले मार्क्स को यूनेस्को की विश्व धरोहर का दर्जा मिला ।

√ सिटियो बुर्ले मार्क्स साइट , ब्राजील के शहर रियो द जेनेरो में एक लेंडस्केप गार्डन है ।

√ साइट का नाम ब्राजील के लैंडस्केप आर्किटेक्ट बुर्ले मार्क्स के नाम पर रखा गया है ।

√ जिनको पार्को और बगीचों के डिजाइन ने उन्हें प्रसिद्ध बना दिया ।

√ 1985 तक सिटियो बुर्ले मार्क्स साइट उनका घर था ।

★ NOTE – दुनिया में 3 सबसे ज्यादा यूनेस्को विश्व धरोहर इटली ( 58 ) , चीन ( 56 ) जर्मनी ( 51 ) के पास है ।

◆ भारत 6th सबसे ज्यादा विश्व धरोहर वाला देश है । ( कुल – 40 )

Q.3 हाल ही में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए नौकरी आरक्षित करने वाला पहला राज्य कौन बना ?

√ कर्नाटक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कर्नाटक ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए नौकरी आरक्षित करने वाला पहला राज्य बना ।

√ सरकारी सेवाओ में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ।

√ कर्नाटक सिविल सेवा ( सामान्य भर्ती – जनरल रिक्रूटमेंट ) नियम , 1977 में संसोधन के बाद एक अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है ।

Q.4 हाल ही में वित्तिय वर्ष 2021 में राइटिंग ऑफ NPA की सूची में कौनसा बैंक शीर्ष पर है ?

√ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ SBI वित्तिय वर्ष – 21 में PSB राइटिंग – ऑफ NPA की सूची में शीर्ष पर है ।

√ भारतीय स्टेट बैंक वित्त वर्ष 21 में पब्लिक सेक्टर बैक्स के राइट ऑफ ऋणों की सूची में सबसे ऊपर है ।

√ 1st – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

√ 2nd – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

√ 3rd – पंजाब नेशनल बैंक

Q.5 हाल ही में किस कंपनी ने इंटरीसिक नामक ई रोबोटिक्स कंपनी खोलने की घोषणा की ?

√ अल्फाबेट

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अल्फाबेट इंट्रीसिक नामक नई रोबोटिक्स कंपनी लांच करेगी ।

√ अल्फाबेट Google की पेरेंट कंपनी है ।

√ इन्ट्रीसिक औधोगिक रोबोटों को उपयोग में आसान , कम खर्चीला और अधिक लचीला बनाने के उद्देश्य से सॉफ्टवेयर टूल विकसित कर रहा है ।

◆ अल्फाबेट सीईओ – सुंदर पिचाई

Q.6 हाल ही में हब्बल टेलिस्कोप ने किस ग्रह के उपग्रह पर जलवाष्प की खोज की ?

√ वृहस्पति ग्रह

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हबल ने वृहस्पति के चंद्रमा गेनीमेड पर जल बाष्प का पहला प्रमाण पाया ।

√ यह जल बाष्प तब बनता है जब बर्फ गेनीमेड की सतह से ठोस से गैस में बदल जाती है ।

√ नेचर एस्ट्रोनॉमी जर्नल में प्रकाशित इस खोज को करने के लिए वैज्ञानिक ने नासा के हबल स्पेस टेलिस्कोप से नए और अभिलेखीय डेटासेट का इस्तेमाल किया ।

★ NASA

● National Aeronautics And Space Administration

● राष्ट्रीय वैमानिक और अंतरिक्ष प्रबंधन

● स्थापना – 29 जुलाई 1958

● मुख्यालय – वॉशिंगटन डी.सी

● अध्यक्ष – बिल नेल्सन ( 14वे अध्यक्ष )

★ नासा अमेरिका की स्पेस एजेंसी है ।

Q.7 हाल ही में जम्मू कश्मीर बैंक की कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी लदाख को दी गयी ?

√ 8.23 %

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जम्मू कश्मीर बैंक में 8.23 % हिस्सेदारी लदाख को मिली ।

√ भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्र शाषित प्रदेश लदाख की सरकार को जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड की चुकता इक्विटी पूंजी का 8.23 % अधिग्रहण करने के लिए जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम , 2019 को मंजूरी दे दी है ।

★ Jammu And Kashmir Bank Ltd

● स्थापना – 1938

● मुख्यालय – श्रीनगर

● अध्यक्ष – आर के छिब्बर

Q.8 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम में चयनित होने वाला भारत का एकमात्र शहर कौन है ?

√ इंदौर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ इंदौर अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय शहर बना है ।

√ मध्य प्रदेश का इंदौर शहर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है ।

√ स्वच्छ वायु उत्प्रेरक एक नया प्रमुख कार्यक्रम है जिसे US Agency For International Development द्वारा शुरू किया गया है ।

√ यह परियोजना 5 साल की अवधि के लिए संचालित की जाएगी ।

√ क्यों : – इंदौर नगर और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शहर में हवा को शुद्ध करने के लिए ।

Download Current Affairs PDF