Daily current affairs 31 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कौनसी योजना शुरू की ?
√ बाल सेवा योजना
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ उत्तर प्रदेश सरकार ने बाल सेवा योजना शुरू की ।
√ उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए बाल सेवा योजना शुरू की ।
√ राज्य सरकार ऐसे बच्चों को ₹4,000 के वित्तीय सहाय प्रदान करेगी साथ ही शिक्षा मुफ्त की जाएगी ।
√ इस महामारी के कारण अपने माता पिता को खोने वाली बच्चीयों की शादियों के लिए ₹1,01,000 की वित्तिय मदद भी की जाएगी ।
★उत्तरप्रदेश
● राजधानी – लखनऊ
● मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ ( BJP )
● गवर्नर – आंनदी बेन पटेल
● उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय का नाम इलाहाबाद उच्च न्यायालय है ।
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – संजय यादव ( कार्यवाहक )
● उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीट – 80
● उत्तरप्रदेश में राज्यसभा सीट – 31
● विधानसभा सीट – 404
★ उत्तर प्रदेश का एक पड़ोसी देश नेपाल है ।
★ उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य से लगती है उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश, हरियाणा राजस्थान , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार ।
Q.2 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने YUVA योजना शुरू की ?
√ शिक्षा मंत्रालय
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ शिक्षा मंत्रालय ने YUVA योजना शुरू की ।
√ उद्देश्य : 30 वर्ष से कम उम्र के युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए ।
√ YUVA : Young Upcoming And Versatile Authors
√ 1 जून से 31 जुलाई , 2021 तक आखिल भारतीय प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी ।
√ युवा लेखकों को स्वतंत्रता सेनानी , आजादी की लड़ाई से राष्ट्रीय मूवमेंट , आदि पर पुस्तकें लिखनी होगी ।
√ जिसमे से कुल 75 लेखकों का चयन किया जाएगा ।
√ विजेताओं की घोषणा 15 अगस्त 2021 को की जाएगी ।
√ ये पुस्तकें 12 जनवरी 2022 को युवा दिवस के अवसर पर लॉन्च की जाएगी ।
√ विजेताओं को 6 माह तक ₹50,000 प्रतिमाह दिए जाएंगे ।
Q.3 हाल ही में NSA अजीत डोभाल ने किस भारतीय तटरक्षक जहाज को कमीशन किया ?
√ ICGS सजग
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ NSA अजित डोभाल ने भारतीय तटरक्षक जहाज ( ICGS ) सजग को कमीशन किया ।
√ ICGS सजग अपतटीय गश्ती जहाजो की श्रुखला में तीसरा है ।
√ इसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से Design & Develop किया गया है ।
√ अजित डोभाल भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार है ।
★ ICG
● भारतीय तट रक्षक बल
● स्थापना – 1977
● मुख्यालय – नई दिल्ली
● अध्यक्ष – कृष्णा स्वामी नटराजन
● मोटो : वयम रक्षाम :
Q.4 हाल ही में किसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महाननिर्देशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया ?
√ कुलदीप सिंह
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ कुलदीप सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला ।
√ कुलदीप सिंह वर्तमान में CRPF के महानिदेशक है ।
√ ये NIA के पूर्व महानिदेशक योगेश चन्द मोदी की जगह लेंगे जो 31 मई 2021 को रिटायर हुए ।
★ NIA
● National Investigation Agency
● राष्ट्रीय जांच एजंसी
● स्थापना – 2009
● मुख्यालय – नई दिल्ली
Q.5 हाल ही में भारती ग्लोबल की Oneweb ने कितने सैटेलाइट एकसाथ लांच किए ?
√ 36
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ OneWeb ने 36 सैटेलाइट एक साथ लांच किए ।
√ कहा से लांच किए ? : रूस में वोस्टोचन कॉस्मोड्रोम से एरियन स्पेस द्वारा
√ OneWeb भारती ग्लोबल और UK सरकार के सह – स्वामित्व वाली एक Lower Earth Orbit सैटेलाइट संचार ऑपरेटर है ।
√ इस लांच के बाद OneWeb के Lower Earth Orbit में कुल 218 सैटेलाइट हो गए ।
√ ये भी Space X के स्टारलिंक प्रोजेक्ट की तरह ही इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए सैटेलाइट लांच कर रहा है ।
Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आकांक्षा पोर्टल लांच किया ?
√ कर्नाटक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ कर्नाटक के मुख्यमंत्री B.S येदियुरप्पा ने आकांक्षा पोर्टल लांच किया ।
√ ये पोर्टल पारदर्शी तरीके से Corporates Social Responsibility ( CSR ) पहलों क्रियान्वयन करने और CSR के माध्यम से कॉरपोरेटस को सरकार से जुड़ने में मदद करता है ।
√ ये पोर्टल UNDP के सहयोग से बनाया गया है ।
√ ये देश मे अपनी तरह की पहली पहल है ।
★ कर्नाटक
● राजधानी – बेंगलुरु
● मुख्यमंत्री – B. S येदुरप्पा
● गवर्नर – वजुभाई वाला
● कर्नाटक के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अभय श्रींनिवासन ओका है ।
● कर्नाटक में लोकसभा सीट – 28
● कर्नाटक में राज्यसभा सीट – 12
● विधानसभा सीट – 224
★ कर्नाटक के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , गोवा , केरल , तमिलनाडु , आंध्रप्रदेश है ।
★ ISRO का मुख्यालय बेंगलुरु ( कर्नाटक ) में स्थित है ।
Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना शुरू की ?
√ असम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ असम सरकार ने मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना शुरू की ।
√ ये योजना कोविड के कारण अपने माता पिता को खो चुके बच्चों के कल्याण के लिए शुरू की गई है ।
√ इसके तहत अनाथ बच्चों को ₹3,500 प्रतिमाह मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी साथ ही मुफ्त कंप्यूटर और व्यावसायिक ट्रेनिंग दी जाएगी ।
★ असम
● राजधानी – दिसपुर
● मुख्यमंत्री – हेमंत बिस्वा शर्मा ( BJP )
● गवर्नर – जगदीश मुखी
● असम उच्च न्यायालय का नाम गुवाहाटी उच्च न्यायालय है ।
● उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – सुधांशु धुलिया
● असम में लोकसभा की सीट – 14
● असम में राज्यसभा की सीट – 7
● विधानसभा सीट – 126
★ असम के 2 पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश है ।
★ ‘ माजुली द्वीप ‘असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है ।
★ असम के लोहित नदी पर स्थित ‘ भूपेन हजारीका पूल ‘भारत का सबसे लंबा पुल है ।
★ एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘ काजीरंगा नेशनल पार्क ‘ असम में स्थित है ।
★ बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ।
Q.8 हाल ही में किस टेनिस स्टार ने बेलग्रेड ओपन का खिताब जीता ?
√ नोवाक जोकोविच
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नोवाक जोकोविच ने बेलग्रेड ओपन टेनिस खिताब जीता ।
√ आयोजन – सर्बिया
√ उपविजेता – एलेक्स मोल्कन ( स्लोवाकिया )
√ इस जीत के साथ नोवाक जोकोविच ने अपने कैरियर में 83 सिंगल्स अपने नाम कर लिए हैं ।
√ ये दुनिया में No.1 टेनिस खिलाड़ी है ।
√ इन्होंने सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीते है ।
Q.9 हाल ही में गोवा राज्य स्थापना दिवस कब मनाया गया ?
√ 30 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ गोवा राज्य स्थापना दिवस – 30 मई
√ 30 मई 1987 को गोवा को भारत के 25वे राज्य के रूप में मान्यता मिली ।
√ इससे पहले गोवा एक केंद्रशासित प्रदेश था ।
√ गोवा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है ।
√ हाल ही में गोवा के कोला मिर्च को GI टैग दिया गया है ।
★ गोवा
● राजधानी – पणजी
● मुख्यमंत्री – प्रमोद सावंत
● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी
● गोवा के उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उच्च न्यायालय है ।
● मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता है ।
● गोवा में लोकसभा सीट – 2
● गोवा में राज्यसभा सीट -1
● विधानसभा सीट – 40
★ गोवा के 2 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक है ।
★ गोवा क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा राज्य है ।
Q.10 हाल ही में किसने 7 Lessons From Everest नामक पुस्तक लॉन्च की ?
√ आदित्य गुप्ता
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ आदित्य गुप्ता ने 7 Lessons From Everest नामक पुस्तक लिखी ।
√ 7 लेसन्स फ्रॉम एवरेस्ट – एक्सपीडिशन लर्निंग फ्रॉम लाइफ एंड बिजनेस पुस्तक की खास बात यह है ।
√ आदित्य गुप्ता ने इस पुस्तक में 250 पृष्ठों में फैली 350 आर्श्चयजनक छवियों वाली कॉफी टेबल बुक लॉन्च की है ।
Q.11 हाल ही में माउंट एवरेस्ट पर सबसे तेज चढ़ाई का नया विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया ?
√ त्साग यिन – हंग
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हांगकांग की पर्वतारोही महिला त्साग यिन – हंग ने एवरेस्ट पर सबसे तेज चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनाया ।
√ 44 वर्षीय त्सांग यिन – हंग ने अपने तीसरे प्रयास में 23 मई को 25 घंटे 50 मिनिट के रिकॉर्ड समय मे माउंट एवरेस्ट को फतह किया है ।
√ त्सांग यिन – हंग ने नेपाल की महिला पर्वतारोही फुजो झागमु लामा के नाम पर दर्ज रिकॉर्ड को तोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया ।
√ माउंट एवरेस्ट दिवस – 29 मई