WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 31 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 31 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने ग्लोबल टोबैको एपेडेमिक 2021 नामक रिपोर्ट जारी की ?

√ WHO

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल टोबैको एपेडेमिक 2021 रिपोर्ट जारी की ।

√ रिपोर्ट का पूरा नाम – Global Tobacco Epidemic 2021 : Addressing New And Emerging Products

√ पहली बार ये रिपोर्ट ई – सिगरेट और अन्य Electronic Nicotine Delivery System पर जारी की गई है ।

√ वर्तमान में केवल 32 देशों ने ENDS की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है ।

√ तंबाकू से हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है ।

√ दुनिया के 1.3 बिलियन तंबाकू उपयोगकर्ता में से 80 % निम्न और मध्यम आय वाले देशो में रहते है ।

★ WHO

● World Health Organization

● विश्व स्वास्थ्य संगठन

● स्थापना – 7 अप्रैल 1948

● मुख्यालय – जिनेवा ( स्विट्जरलैंड )

● अध्यक्ष – टैडरोस ऐडरेनॉम

Q.2 हाल ही में केंद्रीय मंत्री नेशनल रिसर्च फाउंडेशन स्थापित करने का प्रस्ताव रखा ?

√ धर्मेद्र प्रधान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्रीय शिक्षा मंत्री , धर्मेन्द्र प्रधान ने नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना का प्रस्ताव रखा ।

√ NRF का कुल प्रस्तावित परिव्यय – 5 वर्षो की अवधि में ₹50,000 करोड़

√ उदेश्य : शैक्षणिक संस्थानों में अनुसंधान की शुरुआत , विकास और सुविधा प्रदान करना , जहा अनुसंधान क्षमता प्रारंभिक चरण में है ।

√ यह 4 प्रमुख विषयों – विज्ञान , प्रौधोगिकी , सामाजिक विज्ञान , और कला और मानविकी में अनुसंधान परियोजनाओ को निधि देगा ।

Q.3 हाल ही में किस टाइगर रिजर्व ने नेटवेस्ट अर्थ हीरोज अवार्ड 2021 जीता ?

√ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने नेटवेस्ट ग्रुप अर्थ हीरोज अवार्ड – 2021 जीता ।

√ मध्यप्रदेश राज्य में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन के लिए अर्थ गार्डियन श्रेणी में ये अवार्ड जीता है ।

√ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है और यह भारत के दक्कन जैव – भौगोलिक क्षेत्र का हिस्सा है ।

√ इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में रखा गया है ।

Q.4 हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए पिंक प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट लांच किया ?

√ केरल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केरल पुलिस ने महिला सुरक्षा हेतु पिंक प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट लांच किया ।

√ केरल पुलिस ने सार्वजनिक , निजी और डिजिटल स्थानों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट नामक एक नई पहल शुरू की है ।

√ उदेश्य – सार्वजनिक स्थानों पर दहेज से संबंधित मुदों , साइबर – धमकाने और अपमान को रोकना है ।

★ केरल

● राजधानी – तिरुवनंतपुरम

● मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन

● गवर्नर – आरिफ मोहम्मद खान

● केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – एस मणिकुमार

● केरल में लोकसभा सीट – 20

● केरल में राज्यसभा सीट – 9

● विधानसभा सीट – 140

★ केरल के 2 पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कनार्टक है ।

Q.5 हाल ही में वियतनाम के दोबारा प्रधानमंत्री कौन बने ?

√ फाम मिन्ह चिन्ह

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फाम मिन्ह चिन्ह वियतनाम के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित हुए ।

√ फाम मिन्ह चिन्ह को वियतनाम की 15वीं नेशनल असेंबली के माध्यम से वियतनाम के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया ।

√ नया कार्यकाल – 2021 – 2026 के लिए

★ वियतनाम

● राजधानी – हनोई

● राष्ट्रपति – Nguyen Xuan Phuc

● प्रधानमंत्री – Pham Minh Chinh

● मुद्रा – वियतनामी डाँग

Q.6 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 76वें सत्र के लिए अध्यक्ष किसे चुना ?

√ अब्दुल्ला शाहिद

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अब्दुल्ला शाहिद को UNGA के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना ।

√ ये UNGA के 75वें अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर की जगह लेंगे ।

√ यह United Nations के इतिहास में पहली बार है , जब मालदीव UNGA में अध्यक्ष का पद संभालेंगा ।

√ मालदीव आजादी के तुरंत बाद 1965 में संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ था ।

Q.7 हाल ही में मिस इंडिया USA 2021 का खिताब किसने जीता ?

√ वैदेही डाँगरेह

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ वैदेही डोंगरे मिस इंडिया USA 2021 खिताब जीता ।

√ मिशिगन की 25 वर्षीय वैदेही डोंगरे ने सौंदर्य प्रतियोगिता में Miss India USA 2021 का ख़िताब जीता ।

√ वैदेही डोंगरे ने कथक से भारतीय शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन देने के लिए प्रतियोगिता में मिस टैलेटेंड का खिताब भी जीता ।

√ First Runner Up – जॉर्जिया की अर्शी लालानी

√ Second Runner Up – नॉर्थ कैरोलिना की मीरा

Q.8 हाल ही में राष्ट्रीय महिला ऑनलाइन शतरंज का खिताब किसने जीता ?

√ वन्तिका अग्रवाल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ वन्तिका अग्रवाल ने राष्ट्रीय महिल ऑनलाइन शतरंज का खिताब जीता ।

√ दूसरा स्थान – पश्विम बंगाल की अर्पिता मुखर्जी

√ तीसरे स्थान – तमिलनाडु की श्रीजा शेषाद्रि

Q.9 हाल ही में किस कंपनी ने CBSE के साथ मिलकर AI For All पहल शुरू की ?

√ Intel

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ इंटेल ने CBSE के सहयोग से AI फ़ॉर ऑल पहल शुरू की ।

√ Intel ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से शुरू किया ।

√ उदेश्य – भारत में सभी के लिए Artificial Intelligence – AI की बुनियादी समझ पैदा करना

Q.10 हाल ही में केंद्र सरकार ने मेडिकल के OBC वर्ग के छात्रों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की ?

√ 27 %

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत सरकार ने मेडिकल एज्युकेशन के क्षेत्र में OBC और EWS को आरक्षण देने की घोषणा की ।

√ अंडर ग्रेज्युएट / पोस्ट ग्रेजुएट एवं दंत चिकित्सा शिक्षा के लिए ऑल इंडिया कोटा में OBC को 27 % और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 % आरक्षण दिया जाएगा ।

√ इस निर्णय से करीब 5,550 छात्रों को लाभ होगा ।

√ ऑल इंडिया मेडिकल कोटा , मेडिकल या डेंटल कोर्सेज में अंडरग्रेजुएट और प्रोस्ट ग्रेज्युएट कोर्सेज यानी MBBS , MD , MS , BDS , MDS डिप्लोमा कोर्सेज के शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू किया जाएगा ।

Download Current Affairs PDF