WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 01 – 07 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 01 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने किस शहर में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया ?

√ बोकारो

Q.2 हाल ही में किस देश ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जल विद्युत बांध बनाया ?

√ चीन

Q.3 हाल ही में किसने एनोमलीज इन लॉ एंड जस्टिस नामक पुस्तक का विमोचन किया ?

√ NV रमना

Q.4 हाल ही में स्पेनिश प्रिंसेस ऑफ ओस्तूरियस लिटरेचर अवार्ड किसे दिया गया ?

√ इमेनुअल कैरेरे

Q.5 हाल ही में टी – 20 विश्वकप का आयोजन भारत के बजाय किस शहर में किया जाएगा ?

√ UAE

Q.6 हाल ही में डोप प्रतिबंध पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी ?

√ अंशुला राव

Q.7 हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने हौसला कार्यक्रम शुरू किया ?

√ जम्मू कश्मीर

Q.8 हाल ही में IFUNA के नए चैयरमेन कौन बने ?

√ शम्भू नाथ

Q.9 हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के किस गांव का दौरा किया ?

√ परौख

Q.10 हाल ही में विश्व बैंक ने किस राज्य को प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ मदद के लिए 125 मिलियन डॉलर की मदद की ?

√ केरल

Q.11 हाल ही में किसने जापान का फुकुओका ग्रैंड पुरस्कार जीता ?

√ पी साईनाथ

Q.12 हाल ही में टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले तैराक कौन बने ?

√ साजन प्रकाश

Q.13 हाल ही में आइसीयस तुकारामि जिसका नाम 26/11 के हीरो तुकाराम ओंबले के नाम पर रखा गया किस की एक प्रजाति है ?

√ मकड़ी

Q.14 हाल ही में राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?

√ उषा नटेसन

Q.15 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस कब मनाया गया ?

√ 30 जून

Download One Liner CA PDF