WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 01 – 08 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 01 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व रेंजर दिवस कव मनाया गया ?

√ 31 जुलाई

Q.2 हाल ही में सऊदी अरब ने Red लिस्ट में शामिल देशों के लिए कितने वर्ष के यात्रा प्रतिबंध की घोषणा की है ?

√ 3

Q.3 हाल ही में किस देश ने हेपेटाइटिस के लिए विश्व की पहली सस्ती और प्रभावी दवा पंजीकृत की है ?

√ मलेशिया

Q.4 हाल ही में NABARD ने किस राज्य को पेयजल परियोजनाओं के लिए 445.88 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है ?

√ पंजाब

Q.5 हाल ही में किस देश मे विश्व का सबसे बड़ा स्टार नीलम क्लस्टर मिला है ?

√ श्रीलंका

Q.6 हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास कितने मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का भंडार है ?

√ 500 मिलियन टन

Q.7 हाल ही में किस राज्य ने इन्वेस्ट इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पास हस्ताक्षर किये है ?

√ मेघालय

Q.8 हाल ही में Bharat Bill Payment System की नई CEO कौन बनी है ?

√ नूपुर चतुर्वेदी

Q.9 हाल ही में भारत और किस देश के बीच CORPAT का 36वां संस्करण शुरू हुआ है ?

√ इंडोनेशिया

Q.10 हाल ही में किसने प्रतिष्टित बिल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवार्ड किसने जीता है ?

√ आनंद राधाकृष्णन

Q.11 हाल ही में भारतीय नौसेना के कौनसे जहाज ने अफ्रीका के पूर्वी तट पर कटलै एक्सप्रेस अभ्यास 2021 में भाग लिया है ?

√ INS तलवार

Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है ?

√ राजस्थान

Q.13 हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में तामूलपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखी है ?

√ असम

Q.14 हाल ही में किस देश मे स्थित क्रिसमस द्रिप के पास के पुराने समुद्र के नीचे ज्वालामुखी की खोज की गयी है ?

√ ऑस्ट्रेलिया

Q.15 हाल ही में RBI ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द किया है ?

√ मडगाँव को – ऑपरेटिव बैंक

Download One Liner CA PDF