WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner current affairs 02 – 06 – 2021

Daily One Liner current affairs 02 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया गया ?

√ 1 जून

Q.2 हाल ही में एस के मजमुदार को किस बैंक का CFO नियुक्त किया गया ?

√ केनरा बैंक

Q.3 हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना की पहली महिला सचिव कौन बनी है ?

√ क्रिस्टिन वरमुथ

Q.4 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश के टिगरे क्षेत्र में अकाल के खतरे की घोषणा की है ?

√ इथोपिया

Q.5 हाल ही में कौनसा संगठन स्टिडफास्ट डिफेंडर 21 वार गेम्स सैन्य अभ्यास आयोजित कर रहा है ?

√ NATO

Q.6 हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक स्टारगेजिंग: द प्लेयर्स इन माइ लाइफ लिखी है ?

√ रवि शास्त्री

Q.7 हाल ही में ओएनवी साहित्यिक पुरस्कार जीतने वाले पहले गैर मलयाली कवि कौन बने ?

√ वैरामुत्तु

Q.8 हाल ही में तम्बाकू नियंत्रण में प्रयासों के लिए WHO ने किसे सम्मानित किया है ?

√ डॉ हर्षवर्धन सिंह

Q.9 हाल ही में बी शाम को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया ?

√ आईसलैंड गणराज्य

Q.10 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सौर आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम शुरू किया है ?

√ गोवा

Q.11 हाल ही में सावरकर: ए काटेस्टेड लिगेसी नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

√ विक्रम संपथ

Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मंदिर कर्मियों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है ?

√ तमिलनाडु

Q.13 हाल ही में किस प्रदेश ने कोविड मृत्यु दर के लिए एक विशेष सहायता योजना शुरू की है ?

√ जम्मू कश्मीर

Q.14 हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री पॉल सलूटर का निधन हुआ है ?

√ डेनमार्क

Q.15 हाल ही में किस कंपनी ने तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा IPO लाने की योजना बनाई है ?

√ Paytm

Download One Liner Current Affairs