Daily One Liner Current Affairs 02 – 08 – 2021
Q.1 हाल ही में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस कब मनाया गया ?
√ 01 अगस्त
Q.2 हाल ही में कहाँ डिफेन्स एक्सपो का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
√ गुजरात
Q.3 हाल ही में UNSC की अध्यक्षता किसे मिली है ?
√ भारत
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने गौरक्षा के लिए एक विशेष टास्क फोर्स की घोषणा की है ?
√ हरियाणा
Q.5 हाल ही में मन कौर का निधन हुआ है वे कौन थी ?
√ धाविका
Q.6 हाल ही में देश भर के कितने करोड़ परिवारों को आयुष्यमान भारत योजना के तहत शामिल किया गया है ?
√ 10
Q.7 हाल ही में कहाँ आर्किड संरक्षण केंद्र खोला गया है ?
√ उत्तराखंड
Q.8 हाल ही में अमेरिका ने किसे अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अम्बेसेडर एट लार्ज के रूप में नामित किया है ?
√ राशद हुसैन
Q.9 हाल ही में किस देश ने भारत को 15 कलाकृतियों वापस करने का निर्णय लिया है ?
√ ऑस्ट्रेलिया
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड – 19 के कारण मरने वाले पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रुपये की मदद की है ?
√ उत्तरप्रदेश
Q.11 हाल ही में किसने दृस्टिबाधित लोगों के लिए एक रीडिंग मशीन विकसित की है ?
√ CSIR
Q.12 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण की स्थिति में कौन शीर्ष पर रहा है ?
√ गुजरात
Q.13 हाल ही में नेटवेस्ट ग्रुप अर्थ हीरोज अवार्ड किसे मिला है ?
√ सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व
Q.14 हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज इसुरु उड़ाना ने संन्यास की घोषणा की है ?
√ श्रीलंका
Q.15 हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
√ आशुतोष शर्मा