Daily One Liner current affairs 03 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नए मुख्य सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
√ अलपन बंदोपाध्याय
Q.2 हाल ही में WHO ने भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार कोरोना वैरिएंट का नाम क्या रखा है ?
√ डेल्टा
Q.3 हाल ही में किसने आल यू नीड इज जोश : स्टोरीज ऑफ करेज एंड कन्विक्शन इन ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी इंडिया नामक बुक लिखी है ?
√ सुप्रिया पॉल
Q.4 हाल ही में भारत और किस देश के बीच खनिज संसाधनों के सहयोग के लिए समझौता हुआ है ?
√ अर्जेंटीना
Q.5 हाल ही में असम राइफल्स के महानिदेशक का पदभार किसने संभाला है ?
√ पी चंद्रन
Q.6 हाल ही में 2 जून को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया ?
√ तेलगांना
Q.7 हाल ही में संविधान सभा के अंतिम जीवित व्यक्ति का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?
√ टी एम कालियानन
Q.8 हाल ही में जारी ICC महिला T20 रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रही ?
√ शैफाली वर्मा
Q.9 हाल ही में किस देश का सबसे बड़ा नौसेना जहाज IRIS खर्ग डूब गया ?
√ ईरान
Q.10 हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत किस राज्य को 7000 करोड रुपए का अनुदान मिला है ?
√ पश्चिम बंगाल
Q.11 हाल ही में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष कौन बने है ?
√ विक्रमजीत सेन
Q.12 हाल ही में अफ्रीकी संघ ने किस देश की सदस्यता को निलंबित किया है ?
√ माली
Q.13 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 30 कौशल विकास कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दी है ?
√ आंध्रप्रदेश
Q.14 हाल ही में पाकिस्तान और किस देश की सेना ने स्काई गार्डियंस – 1 नामक सैन्य अभ्यास किया ?
√ मिश्र
Q.15 हाल ही में किस IIT के शोधकर्ताओं ने नए जीवाश्म की खोज की है ?
√ IIT रुड़की