Daily One Liner Current Affairs 03 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में किस बैंक ने सलाम दिल से पहल शुरू की ?
√ HDFC बैंक
Q.2 हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस स्टेशन पर पहली बार फ्रेश वाटर टनल एक्वेरियम की स्थापना की ?
√ बेंगलुरु
Q.3 हाल ही में शोधकर्ताओं ने किस राज्य के जंग्लो में ब्लैक बेलिड कोरल साप खोजा ?
√ उत्तराखंड
Q.4 हाल ही में किस बैंक ने डॉक्टरों के लिए सबसे व्यापक समाधान Salute Doctors लॉन्च किया ?
√ ICICI बैंक
Q.5 हाल ही में किस देश की सेना ने चीन निर्मित VT – 4 युद्ध टैंकों को अपने शास्त्रगार में शामिल किया ?
√ पाकिस्तान
Q.6 हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस के नए DGP कौन बने ?
√ मुकुल गोयल
Q.7 हाल ही में किस फल की प्रजाति लैटिको को गुवाहटी से दुबई में निर्यात किया गया ?
√ अंगूर
Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2021 – 24 के लिए नई IT नीति लांच की ?
√ आंध्रप्रदेश
Q.9 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ कैदियों की सूची का आदान प्रदान किया ?
√ पाकिस्तान
Q.10 हाल ही में किस राज्य ने अपने ACT4Green कार्यक्रम के लिए ब्रिटिश सरकार के साथ समझौता किया ?
√ महाराष्ट्र
Q.11 हाल ही में एम प्रसन्न का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ फुटबॉलर
Q.12 हाल ही में बोईंग कंपनी ने किसे अपने CFO के रूप में नियुक्त किया ?
√ ब्रायन वेस्ट
Q.13 हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तरप्रदेश के किस शहर में डॉ आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी ?
√ लखनऊ
Q.14 हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय नौसेना के एथलीट का नाम क्या ?
√ एम पी जाबिर
Q.15 हाल ही में विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया गया ?
√ 2 जुलाई