WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner current affairs 04 – 05 – 2021

Daily One Liner current affairs 04 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया ?

√ 3 मई

Q.2 हाल ही में भारतीय नौसेना ने विभिन्न देशों से मेडिकल ऑक्सीजन लाने के लिए कौनसा ऑपरेशन शुरू किया ?

√ समुद्र सेतु – 2

Q.3 हाल ही में कौन आरबीआई ( RBI ) के चौथे डिप्टी गवर्नर बनाए गए ?

√ टी.बी शंकर

Q.4 हाल ही में किसने पुर्तगाली ग्रैंड प्रिक्स जीता ?

√ लुईस हैमिल्टन

Q.5 हाल ही में किसे जापान का ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन का सम्मान मिला ?

√ श्यामला गणेश

Q.6 हाल ही में एम वैकैया नायडू ने किसे 29 वे युद्धवीर मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया ?

√ डॉ इविता फर्नाडीज

Q.7 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने G-7 डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी मंत्रीस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया ?

√ रविशंकर प्रसाद

Q.8 हाल ही में किसने वैश्विक वन लक्ष्य रिपोर्ट 2021 जारी की ?

√ UNO

Q.9 हाल ही में श्रीलंका के किस पूर्व क्रिकेट कप्तान और ऑलराउंडर ने संन्यास की घोषणा की ?

√ थिसारा परेरा

Q.10 हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित पंडित देवव्रत चौधरी का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से संबंधित थे ?

√ सितार वादक