Daily One Liner Current Affairs 04 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने पहले दिव्यांग अंतरिक्ष यात्री को नियुक्त करने का निर्णय लिया ?
√ ESA
Q.2 हाल ही में भारतीय पहलवान सुमित मालिक पर डोपिंग की वजह से कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया ?
√ दो
Q.3 हाल ही में पुष्कर सिंह धामी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया ?
√ उत्तराखंड
Q.4 हाल ही में हुपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2021 में कौन शीर्ष पर रहा ?
√ विराट कोहली
Q.5 हाल ही में किस देश के पूर्व रक्षा सचिव डोनाल्ड रम्सफेल्ड का निधन हुआ ?
√ अमेरिका
Q.6 हाल ही में अशोक लीलैंड ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन शाखा का सीईओ किसे नियुक्त किया ?
√ एंडी पामर
Q.7 हाल ही में 7वीं हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी का समापन कहां हुआ ?
√ फ्रांस
Q.8 हाल ही में कौनसी राज्य सरकार हेल्थ ATMs स्थापित करने की योजना बना रही है ?
√ उत्तरप्रदेश
Q.9 हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य अनुसंधान क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी ?
√ नेपाल
Q.10 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दलित अधिकारित कार्यक्रम शुरू किया ?
√ तेलांगना
Q.11 हाल ही में सीमा पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है वह किस खेल से संबंधित है ?
√ डिक्सन थ्रो
Q.12 हाल ही में किसने IBM के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया ?
√ जिम वाइटहर्स्ट
Q.13 हाल ही में केंद्र सरकार ने किसानों को खेती संबंधी जानकारी और मौसम की पहले से सूचना देने के लिए कौनसी ऐप लांच की ?
√ आत्मनिर्भर कृषि
Q.14 हाल ही में एशिया के सबसे लम्बे हाईस्पीड ट्रैक NATRAX का उद्घाटन भारत के किस शहर में किया गया ?
√ इंदौर
Q.15 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया गया ?
√ 3 जुलाई