WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 04 – 08 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 04 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में इब्राहिम राइसी किस देश के नए राष्ट्रपति बने ?

√ ईरान

Q.2 हाल ही में निकोल पाशीन्यान किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने ?

√ आर्मेनिया

Q.3 विश्व स्तर पर 1 से 7 अगस्त तक कौनसा सप्ताह मनाया जाता है ?

√ विश्व स्तनपान सप्ताह

Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने बच्चों को प्रतिमाह 2500 रुपये देने के फैसले को मंजूरी दी ?

√ उत्तरप्रदेश

Q.5 हाल ही में राशिद ईरानी का निधन हुआ है वह कौन थे ?

√ फ़िल्म समीक्षक

Q.6 हाल ही में किस देश के पूर्व कप्तान पारस खड़का ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की ?

√ नेपाल

Q.7 हाल ही में MG मोटरने कनेक्टेड कार सॉल्यूशन्स के लिए किसके साथ साझेदारी की ?

√ जियो

Q.8 हाल ही में किस संगठन और सिरम इंस्टीट्यूट ने छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए समझौता किया ?

√ CII

Q.9 हाल ही में किस देश के मर्सेल जैकब्स ने टोक्यो ओलंपिक में 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ?

√ इटली

Q.10 हाल ही में किस बैंक ने दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना शुरू की ?

√ HDFC बैंक

Q.11 हाल ही में किस बैंक ने YONO के लिए सिम बाइंडिंग फीचर लांच किया ?

√ SBI

Q.12 हाल ही में हाईटेक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि कर्ण योजना किस राज्य में शुरू की गई ?

√ केरल

Q.13 हाल ही में कोविड – 19 के खिलाफ 100 % टीकाकरण करने वाला पहला भारतीय शहर कौन बना है ?

√ भुवनेश्वर

Q.14 हाल ही में किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मेंढक की एक नई प्रजाति मिनरवर्या पेंटालि की खोज की है ?

√ DU

Q.15 हाल ही में किस बैंक को एजेंसी बैंक के रूप में सूचीबद्ध किया गया ?

√ इंडसइंड बैंक