WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 05 – 06 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 05 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में जारी नीति आयोग के तीसरे SDG इंडिया इंडेक्स 2020-21 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

√ केरल

Q.2 हाल ही में हशमतुल्ला शाहिदी को किस क्रिकेट टीम का नया वनडे और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है ?

√ अफगानिस्तान

Q.3 हाल ही में भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?

√ 200

Q.4 हाल ही में किस वाइस एडमिरल में नौसेना स्टाफ के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है ?

√ रवनीत सिंह

Q.5 हाल ही में इब्राहिम बदुशा का निधन हुआ है वे कौन थे ?

√ कार्टूनिस्ट

Q.6 हाल ही में किस कंपनी ने मार्ने लेविन को अपना CBO नियुक्त किया है ?

√ फेसबुक

Q.7 हाल ही में 2021-22 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

√ टी वी नरेन्द्रन

Q.8 हाल ही में जारी FIH विश्व रैंकिंग में किस देश की हॉकी टीम शीर्ष पर रही है ?

√ बेल्जियम

Q.9 हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हुआ है ?

√ मॉरीशस

Q.10 हाल ही में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किस राज्य में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया है ?

√ छत्तीसगढ़

Q.11 हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में किस एकमात्र खिलाड़ी को स्थान मिला है ?

√ विराट कोहली

Q.12 हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत और किस देश के बीच सतत शहरी विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

√ जापान

Q.13 हाल ही में कहा मेंढक की एक नई प्रजाति लिटोरिया मीरा खोजी गई है ?

√ न्यू गिनी

Q.14 हाल ही में किस देश ने बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले इंसान का पहला मामला सामने आया है ?

√ चीन

Q.15 हाल ही में 03 ट्रिलियन रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली तीसरी भारतीय IT फर्म कौन बनी ?

√ Wipro

Download One Liner CA PDF