Daily One Liner Current Affairs 05 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में US स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ?
√ 4 जुलाई
Q.2 हाल ही में भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहाँ बनाया जाएगा ?
√ जयपुर
Q.3 हाल ही में किसने पारिजात का पौधा लगाकर वन महोत्सव 2021 की शुरुआत की है ?
√ प्रकाश जावड़ेकर
Q.4 हाल ही में कौनसी महिला तैराक ओलम्पिक में क्वालीफाई करने वाली पहली खिलाड़ी बनी है ?
√ माना पटेल
Q.5 हाल ही में भारत के किस पुराने अखबार ने अपने 200 साल पूरे किये है ?
√ मुंबई समाचार
Q.6 हाल ही में रूसी परमाणु प्रमुख रोसातोम ने किस भारतीय राज्य में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण शुरू किया है ?
√ तमिलनाडु
Q.7 हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति जेकब जुमा को 15 महीने की सजा सुनाई गयी है ?
√ दक्षिण अफ्रीका
Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार जन सहायक आपका सहायक एप लांच किया है ?
√ हरियाणा
Q.9 हाल ही में किस देश ने राइट टू रिपेयर कानून लागू कर दिया है ?
√ ब्रिटेन
Q.10 हाल ही में ऑल इंडिया रेडियो का नया महानिदेशक किसे बनाया गया ?
√ एन वेणुधर रेड्डी
Q.11 हाल ही में किस ई कॉमर्स कंपनी ने Shopsy एप लांच किया ?
√ फ्लिपकार्ट
Q.12 हाल ही में पाकिस्तान के किस शहर में विश्व का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है ?
√ जैकोबाबाद
Q.13 हाल ही में किस राज्य सरकार ने SALT कार्यक्रम शुरू किया ?
√ आंध्रप्रदेश
Q.14 हाल ही में केंद्र सरकार ने LIC अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर कितने साल कर दी है ?
√ 62
Q.15 हाल ही में किस देश ने 5वीं पीढ़ी की मिसाइल प्रणाली सी ब्रेकर का अनावरण किया है ?
√ इजराइल