Daily One Liner current affairs 06 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में ममता बनर्जी ने लगातार कौनसी वीं बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ?
√ तीसरी बार
Q.2 हाल ही में सशस्त्र बलों ने कोविड रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ?
√ ऑपरेशन CO – JEET
Q.3 हाल ही में किसने आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित करने की घोषणा की ?
√ BCCI
Q.4 हाल ही में भारतीय सेना ने कहां पर अपना पहला सौर संयंत्र स्थापित किया ?
√ सिक्किम
Q.5 हाल ही में किस देश ने P – 81 विमान को भारत को बेचने की मंजूरी दी ?
√ अमेरिका
Q.6 हाल ही में किसने दुनिया के सबसे बड़े हवाई जहाज का उड़ान परीक्षण किया ?
√ स्ट्रेटो लांच
Q.7 हाल ही में फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन की 38वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनी ?
√ उज्वला सिंघानिया
Q.8 हाल ही में किसे यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 मिला ?
√ मारिया रेसा
Q.9 हाल ही में पेप्सीको फाउंडेशन ने कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए किससे समझौता किया ?
√ SEEDS
Q.10 हाल ही में मशहूर शूटर दादी का निधन हो गया है इनकी लाइफ पर कौन सी फिल्म बन चुकी है ?
√ सांड की आंख