WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 06 – 06 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 06 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया गया ?

√ 5 जून

Q.2 हाल ही में NASA ने किस ग्रह के अध्ययन के लिए DAVINCI+ और VERITAS नामक दो मिशनों की घोषणा की है ?

√ शुक्र

Q.3 हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किस राज्य की विश्वमित्री नदी परियोजना को मंजूरी दी है ?

√ गुजरात

Q.4 हाल ही में किसने फिक्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है ?

√ डेविड डियोप

Q.5 हाल ही में कालीपटनम रामाराव का निधन हुआ है वे कौन थे ?

√ कवि

Q.6 हाल ही में ICICI लोंबार्ड ने सर्विस कॉल के ऑडिट को स्वचालित करने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है ?

√ माइक्रोसॉफ्ट

Q.7 हाल ही में डिजिटल बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

√ राजेश नांबियार

Q.8 हाल ही में किस देश की सरकार ट्रांसजेंडर को काम देने वाली कंपनियों को कर प्रोत्साहन प्रदान करेगी ?

√ बांग्लादेश

Q.9 हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन की अनुमति दी है ?

√ अर्जेंटीना

Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 451 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है ?

√ उत्तराखंड

Q.11 हाल ही में एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी किसने की है ?

√ IIT मद्रास

Q.12 हाल ही में कौनसा देश लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका की मेजबानी करेगा ?

√ ब्राजील

Q.13 हाल ही में किस केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने YounTab योजना 2021 शुरू की है ?

√ लदाख

Q.14 हाल ही में संजीव कोहली को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ?

√ सर्बिया

Q.15 हाल ही में सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए किसकी अगुआई में विशेषज्ञ समूह का गठन किया है ?

√ अजित मिश्रा

Download One Liner CA PDF