WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 06 – 08 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 06 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री कू ऐप में शामिल हुए ?

√ आंध्रप्रदेश

Q.2 हाल ही में ISA समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला पांचवा देश कौन बना ?

√ जर्मनी

Q.3 हाल ही में भारत सरकार ने देश भर में कितने खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया ?

√ 1000

Q.4 हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गये ?

√ ईरान

Q.5 हाल ही में पद्मा सचदेवा का निधन हुआ है वह कौन थी ?

√ कवयित्री

Q.6 हाल ही में किस देश की मंगडेछु जल विद्युत परियोजना को ब्रूनेल मेडल से सम्मानित किया गया ?

√ भूटान

Q.7 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी के कारण आत्महत्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुयी ?

√ 24 %

Q.8 हाल ही में अमेरिका ने किस देश को हथियारों की बिक्री में मंजूरी दी ?

√ ताइवान

Q.9 हाल ही में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की पहली महिला निर्देशक कौन बनी ?

√ धृति बनर्जी

Q.10 हाल ही में कहां IBM सॉफ्टवेयर लैब स्थापित करेगा ?

√ केरल

Q.11 हाल ही में कुमार मंगलम बिड़ला ने किस कंपनी के गैर कार्यकारी अध्यक्ष का पद छोड़ा है ?

√ VI

Q.12 हाल ही में किस देश के सेना प्रमुख दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आए है ?

√ अमेरिका

Q.13 हाल ही में पहलवान रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में कौनसा पदक जीता है ?

√ रजत

Q.14 हाल ही में बालाकोट एयर स्ट्राइक हाउ इंडिया अवेंजड पुलवामा नामक पुस्तक किसने लिखी ?

√ मनन भट्ट

Q.15 हाल ही में डिस्कवरी के स्पोर्ट्स चैनल यूरोस्पोर्ट इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ?

√ जॉन अब्राहम