Daily One Liner current affairs 07 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य ने गोपबंधु सम्बदिका स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की ?
√ ओड़िसा
Q.2 हाल ही में किस राज्य ने पर्वत धारा योजना शुरू की ?
√ हिमाचल प्रदेश
Q.3 हाल ही में किस बैंक ने हेल्थकेयर के लिए ₹50,000 करोड़ की टर्म लिक्विडीटी सुविधा की घोषणा की ?
√ भारतीय रिजर्व बैंक
Q.4 हाल ही में भारत और किस देश के बीच 10 वर्षीय रोड मैप का अनावरण किया गया ?
√ ब्रिटेन
Q.5 हाल ही में किसने चेकमेट कोविड पहल शुरू की ?
√ AICF
Q.6 हाल ही में किस प्रसिद्ध सिंगर को बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स 2021 में आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
√ पिंक
Q.7 हाल ही में देश का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का अनावरण कहां किया गया ?
√ मुंबई
Q.8 हाल ही में कौन सी महारत्न कंपनी शीर्ष 100 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुई ?
√ SAIL
Q.9 हाल ही में किस देश ने फ्रांस से 30 राफेल लड़ाकू विमान खरीदे ?
√ मिस्र
Q.10 हाल ही में ICC ने किस पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेट पर 6 साल का प्रतिबंध लगाया है ?
√ नुवान जोयसा
Q.11 हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष का निधन हो गया ?
√ चौधरी अजित सिंह