Daily One Liner Current Affairs 07 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की है ?
√ राजस्थान
Q.2 हाल ही में किस कार्यक्रम के तहत किसानों को दलहन और तिलहन की अधिक उपज प्रदान करने वाले बीजों का वितरण किया जा रहा है ?
√ सीड मिनीकिट
Q.3 हाल ही में किस राज्य खोजी गयी झींगुर की एक प्रजाति का नाम इंडिमिमस जयंति रखा गया है ?
√ छत्तीसगढ़
Q.4 हाल ही में DCGI ने भारत मे किस कंपनी को स्पूतनिक – वी वैक्सीन बनाने की अनुमति दी है ?
√ सीरम इंस्टिट्यूट
Q.5 हाल ही में फर्नाडो एक लीमा बेला का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ नाविक
Q.6 हाल ही में इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने ग्लोबल चैस लिंग को बढ़ावा देने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?
√ टेक महिंद्रा
Q.7 हाल ही में किस IIT ने अम्फोटेरिसिन बी की नैनोफाइबर आधारित ओरल टेबलेट विकसित की है ?
√ IIT हैदराबाद
Q.8 हाल ही में IKEA ने किस राज्य के तीन शहरों में अपना मोबाइल शॉपिंग एप और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है ?
√ गुजरात
Q.9 हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने किस देश की मदद से अपने देश में तैयार कोरोना की पहली वैक्सिंग पाक बैंक लांच की है ?
√ चीन
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ?
√ उत्तर प्रदेश
Q.11 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ई – 100 प्रोजेक्ट की शुरुआत की है ?
√ पुणे
Q.12 हाल ही में आंध्र प्रदेश के किस जिले में जगन्ना पालावेलुवा एपी अमूल परियोजना शुरू की गई है ?
√ पश्चिम गोदावरी
Q.13 हाल ही में भारत और ADB ने किस राज्य की प्रमुख जिला सड़कों के उन्नयन के लिए 2.5 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?
√ सिक्किम
Q.14 हाल ही में टिकाऊ शहरी विकास के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता हुआ है ?
√ मालदीव
Q.15 हाल ही में ASI को महाराष्ट्र के किस शहर में त्रिरश्मी बौद्ध गुफा परिसर में तीन गुफाए मिली है ?
√ नासिक