Daily One Liner Current Affairs 07 – 08 – 2021
Q.1 हाल ही में TRIFED ने अपना 34वां स्थापना दिवस कब मनाया ?
√ 06 अगस्त
Q.2 हाल ही में किस देश के साथ भारत के व्यापार घाटे में गिरावट आई ?
√ चीन
Q.3 हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया ?
√ मेजर ध्यानचंद
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों को एक – एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की ?
√ पंजाब
Q.5 हाल ही में शंकर सुब्रमण्यम का निधन हुआ है वह कौन थे ?
√ फुटबॉलर
Q.6 हाल ही में भारत किस देश के साथ आपदा प्रबंधन में समझौता ज्ञापन लागू करेगा ?
√ बांग्लादेश
Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई दलित कल्याण योजना दलित बंधु शुरू की ?
√ तेलांगना
Q.8 हाल ही में किस देश ने कोरल हानिकारक सनक्रीम पर प्रतिबंध लगाया ?
√ थाईलैंड
Q.9 हाल ही में कोवेक्सिन को किस देश से गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज का प्रमाण पत्र मिला है ?
√ हंगरी
Q.10 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने शैक्षणिक आधिकारिकता कोष की घोषणा की ?
√ केरल
Q.11 हाल ही में किस बैंक ने WhatsApp बैंकिंग पर दस लाख ग्राहकों को पार किया है ?
√ एक्सिस बैंक
Q.12 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के विशेष दूत ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की ?
√ ऑस्ट्रेलिया
Q.13 हाल ही में किस केंद्र शाषित प्रदेश के उपराज्यपाल ने नई फिल्म नीति जारी की है ?
√ जम्मू कश्मीर
Q.14 हाल ही में किस IT ने नई व्यापक छात्र उधमिता नीति को मंजूरी दी है ?
√ IT कानपुर
Q.15 हाल ही में BRO ने कहाँ सबसे ऊंची मोटर वाहन चलाने योग्य सड़क बनायी है ?
√ लदाख