WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 08 – 06 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 08 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में किस राज्य सरकार ने नॉलेज इकोनामी मिशन लांच किया है ?

√ केरल

Q.2 हाल ही में नीदरलैंड की किस महिला धावक ने 10 हजार मीटर की दूरी 29:06:82 में पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?

√ सिफान हसन

Q.3 हाल ही में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया गया ?

√ 7 जून

Q.4 हाल ही में नौसेना के हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण वाले किस जहाज को 40 वर्ष की सेवा के बाद रिटायर कर दिया गया है ?

√ INS संध्याक

Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की है ?

√ ओड़िशा

Q.6 हाल ही में किसे विश्व बैंक का शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है ?

√ रंजीत सिंह दीसाले

Q.7 हाल ही में किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी सामी खेदीरा ने संन्यास की घोषणा की है ?

√ जर्मनी

Q.8 हाल ही में सईद साबरी का निधन हुआ है वह कौन थे ?

√ गायक

Q.9 हाल ही में फॉर्मूला – 1 की अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स किसने जीती है ?

√ सर्जियो पेरेज़

Q.10 हाल ही में किस सोशल मीडिया कंपनी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट 2 साल के लिए सस्पेंड किया है ?

√ फेसबुक

Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के टीकाकरण के लिए विशेष गुलाबी बूथ शुरू किए ?

√ उत्तरप्रदेश

Q.12 हाल ही में अमेरिकी सरकार ने किस देश की 28 कंपनियों पर बैन लगा दिया है ?

√ चीन

Q.13 हाल ही में Nature TTL फोटोग्राफर ऑफ द इयर 2021 अवार्ड किसने जीता है ?

√ थॉमस विजयन

Q.14 हाल ही में CBSE ने पाठ्यक्रम में कोडिंग , डेटा विज्ञान विषय शुरू करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

√ माइक्रोसॉफ्ट

Q.15 हाल ही में किसे उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?

√ बाला कृष्ण नारायण

Download One Liner CA PDF