WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 08 – 08 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 08 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया ?

√ 07 अगस्त

Q.2 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग की 9 ऑनलाइन सेवाओ का शुभारंभ किया है ?

√ ओड़िशा

Q.3 हाल ही में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया है ?

√ 03

Q.4 हाल ही में अमेजन इंडिया ने कहाँ नया फुलफिलमेंट सेंटर शुरू करने की घोषणा की है ?

√ तेलांगना

Q.5 हाल ही में बॉब ईटन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

√ रेसलर

Q.6 हाल ही में किस राज्य में 60 भिखारियों को नौकरी प्रदान की गयी है ?

√ राजस्थान

Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2000 OBC छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा की है ?

√ महाराष्ट्र

Q.8 हाल ही में किसने PM – DAKSH पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन लांच की ?

√ डॉ वीरेंद्र सिंह

Q.9 हाल ही में ADB ने किस देश को कोरोना वायरस के टीके खरीदने के लिए 500 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?

√ पाकिस्तान

Q.10 हाल ही में किस राज्य के लाभांशु शर्मा में केसरी कुश्ती दंगल जीता है ?

√ उत्तराखंड

Q. 11 हाल ही में नियामक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ई प्रमाणन कार्यक्रम किसने शुरू किया है ?

√ आर के सिंह

Q.12 हाल ही में किस कंपनी की एक खुराक वाली वैक्सीन को मंजूरी मिली है ?

√ जॉनसन & जॉनसन

Q.13 हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक में भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने कौनसा पदक जीता है ?

√ स्वर्ण

Q.14 हाल ही में ADB ने किस राज्य में ग्रामीण कनेक्टिविटी सुधार के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?

√ महाराष्ट्र

Q.15 हाल ही में किस राज्य के हस्तशिल्प और हथकरघा निगम ने फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया है ?

√ हिमाचल प्रदेश