Daily One Liner current affairs 09 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया गया ?
√ 8 May
Q.2 हाल ही में पश्चिम बंगाल के नए विधानसभा अध्यक्ष कौन बने ?
√ बिमन बंधोपाध्याय
Q.3 हाल ही में DRDO ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए कौन सी दवा बनाई ?
√ 2-DG
Q.4 हाल ही में किस कंपनी ने Yahoo.in को खरीदने के लिए $44.6 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया ?
√ Microsoft
Q.5 हाल ही में बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन बना ?
√ कनाडा
Q.6 हाल ही में किस प्राइवेट अंतरिक्ष एजेंसी ने 20 जुलाई 2021 को पहला अंतरिक्ष यात्री दल लॉन्च की घोषणा की ?
√ Blue Origin
Q.7 हाल ही में विश्व के सबसे कम उम्र के क्रिप्टो बिलेनियर कौन बने ?
√ विटालिक बोटरिन
Q.8 हाल ही में गोवा के नए लोकायुक्त कौन बने ?
√ अम्बादास हरिभाऊ जोशी
Q.9 हाल ही में किस प्राणी उद्यान में 8 ऐशियाई शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए ?
√ नेहरू जूलोजिकल पार्क
Q.10 हाल ही में कहां पर कोविड से ठीक हुए मरीजों में काले कवक होने की रिपोर्ट मिली ?
√ सूरत
Q.11 हाल ही में विश्व थैलेसीमिया दिवस कब मनाया गया ?
√ 8 मई