Daily One Liner Current Affairs 09 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व महासागर दिवस कब मनाया गया ?
√ 8 जून
Q.2 हाल ही में स्कूली शिक्षा में परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा ?
√ पंजाब
Q.3 हाल ही में किस देश ने इक्वल एक्सेस टू ग्रीन कार्ड्स फॉर लीगल एंप्लॉयमेंट कानून 2021 को पेश किया है ?
√ अमेरिका
Q.4 हाल ही में 76वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष किसे चुना गया ?
√ अब्दुल्ला शाहिद
Q.5 हाल ही में रायमोना किस राज्य का छठा राष्ट्रीय उद्यान बना ?
√ असम
Q.6 हाल ही में किस प्रदेश सरकार ने जहां हॉट वहां वैक्सीन अभियान की शुरुआत की है ?
√ दिल्ली
Q.7 हाल ही में किस देश की सरकार ने 35000 लोगों के रहने के लिए लिटनहोम नामक कृत्रिम द्रीप के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है ?
√ डेनमार्क
Q.8 हाल ही में द टाइम्स द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा है ?
√ सुशांत सिंह राजपूत
Q.9 हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने नेट एनर्जी न्यूट्रल स्टेटस प्राप्त किया है ?
√ बेंगलुरु
Q.10 हाल ही में EU और बिल गेट्स ने कम कार्बन प्रौद्योगिकियों को लागू करने के लिए कितनी राशि जुटाने की योजना बनाई है ?
√ 1 अरब डॉलर
Q.11 हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में किस राज्य की वाटर ब्युरियल फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है ?
√ अरुणाचल प्रदेश
Q.12 हाल ही में वित्त मंत्रालय ने छोटे GST करदाताओं के लिए किस योजना की घोषणा की है ?
√ एमनेस्टी योजना
Q.13 हाल ही में HSBC इंडीया के सीईओ कौन नियुक्त हुए है ?
√ हितेंद्र दवे
Q.14 हाल ही में किस IIT ने एशिया की पहली अंतरराष्ट्रीय स्मृति अध्ययन कार्यशाला की मेजबानी की है ?
√ IIT मद्रास
Q.15 हाल ही में सरकार ने किस कोविड वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक को खरीदने के लिए 1500 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की घोषणा की है ?
√ CorbeVax