WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner current affairs 1 – 06 – 2021

Daily One Liner current affairs 1 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया गया ?

√ 31 मई

Q.2 हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

√ HDFC बैंक

Q.3 हाल ही में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले नेत्रहीन एशियाई व्यक्ति कौन बने ?

√ झांग होंग

Q.4 हाल ही में किस देश में कोरोनावायरस के नए वैरीअंट का पता लगाया गया है ?

√ वियतनाम

Q.5 हाल ही में बी जे थॉमस का निधन हुआ है वह कौन थे ?

√ गायक

Q.6 हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक लैंग्वेज ऑफ ट्रूथ:एसेज 2003 – 2020 लिखी है ?

√ सलमान रुश्दी

Q.7 हाल ही में रेमंड ने किसे अपने प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ?

√ हरमोहन साहनी

Q.8 हाल ही में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैरीकॉम ने कौनसा पदक जीता है ?

√ रजत पदक

Q.9 हाल ही में किस देश के माउंट नीरागोगा ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है ?

√ कांगो गणराज्य

Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वाले पत्रकारों के आश्रितों को 5 लाख की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है ?

√ छत्तीसगढ़

Q.11 हाल ही में 1232 Km : द लॉन्ग जर्नी होम नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

√ विनोद कापड़ी

Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया है ?

√ ओड़िशा

Q.13 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी परिवारों को औषधीय जड़ी बूटी के पौधे बांटने की घोषणा की है ?

√ राजस्थान

Q.14 हाल ही में भारत में FDI का दूसरा सबसे बड़ा स्रौत कौन घोषित हुआ है ?

√ अमेरिका

Q.15 हाल ही में HUL ने किस राज्य सरकार को 34 वेंटिलेटर दान किये है ?

√ महाराष्ट्र

Download One Liner Current Affairs PDF