Daily One Liner current affairs 10 – 05 – 2021
Q.1 प्रत्येक वर्ष विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है ?
√ अक्टूबर के दूसरे शनिवार को
√ मई के दूसरे शनिवार को
Q.2 चीन का अनियंत्रित रॉकेट हाल ही में कहां गिरा ?
√ हिंद महासागर
Q.3 हाल ही में असम राज्य के नए मुख्यमंत्री कौन बने ?
√ हेमन्त बिस्वा शर्मा
Q.4 हाल ही में जारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे बेरोजगार राज्य कौन सा है ?
√ हरियाणा
Q.5 हाल ही में 15वा शेख जायद बुक अवार्ड किसने जीता ?
√ तेहरा कुतुबुद्दीन
Q.6 हाल ही में किस प्रोडक्शन हाउस ने यश चोपड़ा साथी पहल शुरू की ?
√ यशराज फिल्म्स
Q.7 हाल ही में मशहूर चायनीज कंपनी टिकटोक के नए सीईओ कौन बने ?
√ शाऊजी च्यु
Q.8 हाल ही में लारियर्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2021 में कमबैक ऑफ द ईयर का अवार्ड किसने जीता ?
√ मैक्स पैरेंट
Q.9 हाल ही में कोविड पता लगाने के लिए किसने AI एल्गोरिथ्म विकसित किया ?
√ DRDO
Q.10 भारत और यूरोपीय संघ के बीच कितने वर्षों बाद मुक्त व्यापार समझौते पर दोबारा वार्ता होगी ?
√ 8 वर्ष