Daily One Liner Current Affairs 10 – 08 – 2021
Q.1 हाल ही में नागासाकी दिवस कब मनाया ?
√ 09 अगस्त
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने काकोरी काण्ड का नाम बदल दिया ?
√ उत्तरप्रदेश
Q.3 हाल ही में इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 की मेजबानी कौन करेगा ?
√ भारत
Q.4 हाल ही में डिप्टी NSA स्तर की पहली बैठक कहाँ आयोजित हुयी ?
√ कोलंबो
Q.5 हाल ही में अनुपम श्याम का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ अभिनेता
Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार के प्रसिद्ध मूर्तिकार पी एस बनारजी का निधन हुआ है ?
√ केरल
Q.7 हाल ही में इंटीरियर ब्रांड होमलोन के पहले ब्रांड अम्बेसडर कौन बने ?
√ महेंद्र सिंह धोनी
Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने वंदना कटारिया को ब्रांड अम्बेसडर बनाया ?
√ उत्तराखंड
Q.9 हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना ने द्विपक्षीय अभ्यास जायेद तलवार 2021 किया ?
√ UAE
Q.10 हाल ही में मोहम्मद मोखबर किस देश के पहले उपराष्ट्रपति बने ?
√ ईरान
Q.11 हाल ही में The Year That Was Not – The Dairy Of 14 Year Gold नामक पुस्तक किसने लिखी ?
√ ब्रिशा मित्तल
Q.12 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सेना खेल 2021 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
√ रूस
Q.13 हाल ही में साइक्लोथोन कार्यक्रम पेडल फ़ॉर डल का आयोजन कहाँ हुआ है ?
√ जम्मू कश्मीर
Q.14 हाल ही में किस IIT ने कम लागत वाली जल शोधन इकाई विकसित की ?
√ IIT जोधपुर
Q.15 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई नगर मोबाईल एप लांच किया है ?
√ गुजरात