Daily One Liner current affairs 11 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में किसने 5वीं बार स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स F-1 रेस जीती ?
√ लुईस हैमिल्टन
Q.2 नाइट फ्रैंक की ग्लोबल प्राइम रेजिडेंशियल इंडेक्स में शीर्ष पर कौन है ?
√ शेन्ज़ेन
Q.3 हाल ही में किस राज्य में कोरोना वायरस का 15 गुना ज्यादा खतरनाक स्ट्रेन मिला ?
√ आंध्रप्रदेश
Q.4 हाल ही में कहा कि पुलिस ने COVI – VAN नामक हेल्पलाइन शुरू की ?
√ दिल्ली पुलिस
Q.5 मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ?
√ अलेक्जेंडर ज्वेरेव
Q.6 मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 के महिला एकल का खिताब किसने जीता ?
√ एरिना सबैलेन्का
Q.7 हाल ही में किसने 25वी बार ऐवेरेस्ट फतह कर विश्व रिकोर्ड बनाया ?
√ कामी रीता
Q.8 हाल ही में किस अभिनेत्री ने Elephant in The Womb नामक पुस्तक लिखी ?
√ कल्कि कोचलिन
Q.9 हाल ही में किस भारतीय अभिनेता ने न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता ?
√ अनुपम खेर
Q.10 प्रसिद्ध मूर्तिकार और राज्यसभा सांसद रघुनाथ मोहपात्रा का निधन हो गया इन्हें कौनसा नागरिक सम्मान मिल चुका है ?
√ पद्म विभूषण
√ पद्म भूषण
√ पद्म श्री