WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 11 – 06 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 11 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में EIU द्वारा 2021 का विश्व का सबसे निवास योग्य शहर कौन बना ?

√ ऑकलैंड

Q.2 हाल ही में दूसरे सबसे अधिक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी कौन बने ?

√ सुनील छेत्री

Q.3 हाल ही में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में कौन शीर्ष पर रहा ?

√ MIT

Q.4 हाल ही में बिटकॉइन को लीगल टेंडर का दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ?

√ अल सल्वाडोर

Q.5 हाल ही में भारत किस देश से तीन MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर प्राप्त करेगा ?

√ अमेरिका

Q.6 हाल ही में देहिंग पटकई किस राज्य का सातवां राष्ट्रीय उद्यान बना ?

√ असम

Q.7 हाल ही में लक्ष्मी नंदन बोरा का निधन हुआ है वह कौन थे ?

√ साहित्यकार

Q.8 हाल ही में RBI ने चंद्रशेखर घोष को किस बैंक का MD & CEO नियुक्त किया है ?

√ बंधन बैंक

Q.9 हाल ही में US महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट किसने जीता है ?

√ युका सासो

Q.10 हाल ही में किस बैंक ने भारत के MSME क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए 50 करोड़ डॉलर के सहायता कार्यक्रम को मंजूरी दी है ?

√ विश्व बैंक

Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सिनेमाघरों मल्टीप्लेक्स और व्यायाम शालाओं के लिए संपत्ति कर माफ किया है ?

√ गुजरात

Q.12 हाल ही में इंडो थाई CORPAT अभ्यास का 31वां संस्करण कहा शुरू हुआ है ?

√ अंडमान सागर

Q.13 हाल ही में किस कंपनी ने लॉ स्टूडेंट्स के लिए टेक स्कॉलर्स प्रोग्राम लांच किया है ?

√ फेसबुक

Q.14 हाल ही में प्रतिष्टित ग्रीनप्रेन्योर अवार्ड 2021 किसने जीता है ?

√ डॉ चारु खोसला

Q.15 हाल ही में इंटरपोल ने फैमिली DNA के माध्यम से लापता व्यक्तियों की पहचान करने के लिए किस नाम से नया वैश्विक डाटाबेस लांच किया ?

√ I – Familia

Download One Liner CA PDF