Daily One Liner Current Affairs 11 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में बिम्बल्डन टेनिस महिला एकल का खिताब किसने जीता ?
√ एश्ले बार्टी
Q.2 हाल ही में किसने अपनी तीसरी पुस्तक द प्रेग्नेंसी बाइबल की घोषणा की ?
√ करीना कपूर
Q.3 हाल ही में आरबीआई ने नियमों का पालन न करने पर कितने बैंकों पर जुर्माना लगाया ?
√ 14
Q.4 हाल ही में जारी ऑल इंडिया रेडियो वैश्विक रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा ?
√ अमेरिका
Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की ?
√ राजस्थान
Q.6 हाल ही में कार्मिक प्रशासन और शासन सुधारों में सहयोग के लिए भारत ने किस के साथ समझौता किया ?
√ गाम्बिया
Q.7 हाल ही में किस बैंक ने भारतीय सेना के साथ समझौता किया ?
√ एक्सिस बैंक
Q.8 हाल ही में भारत डायनमिक्स लिमिटेड ने किन मिसाइलों के निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ समझौता किया ?
√ आकाश
Q.9 हाल ही में किस राज्य में कोविड – 19 का कप्पा वेरियंट पाया गया ?
√ उत्तरप्रदेश
Q.10 हाल ही में किसे टोक्यो ओलंपिक के लिए जूरी के रूप में चुना गया ?
√ पवन सिंह
Q.11 हाल ही में दुनिया का सबसे पुराना आभूषण कहां खोजा गया ?
√ जर्मनी
Q.12 हाल ही में कौनसा राज्य भारतीय रेलवे के मानचित्र में शामिल हुआ ?
√ मणिपुर
Q.13 हाल ही में किंग कोबरा को किस राज्य के तिलारी संरक्षण रिजर्व में देखा गया ?
√ महाराष्ट्र
Q.14 हाल ही में 2021 एयरलाइन ऑफ द ईयर पुरस्कार किसे दिया गया ?
√ कोरियन एयरलाइन
Q.15 हाल ही में राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस कब मनाया गया ?
√ 10 जुलाई