WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 11 – 08 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 11 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया गया ?

√ 10 अगस्त

Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए एप विकसित करने का निर्णय लिया ?

√ दिल्ली

Q.3 हाल ही में किस देश ने उन्नत भू इमेजिंग उपग्रह जीसैट-1 लांच करने का निर्णय लिया ?

√ भारत

Q.4 हाल ही में दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप कौनसा बना ?

√ TikTok

Q.5 हाल ही में My Own Mazagon नामक पुस्तक किसने लिखी ?

√ रमेश बाबू

Q.6 हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट के न्यायाधीश पी केशव राव का निधन हुआ ?

√ तेलांगना

Q.7 हाल ही में किस बैंक ने महेश राममूर्ति को अपना मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया ?

√ यस बैंक

Q.8 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने डिजिटल मोनोग्राफ का अनावरण किया ?

√ राजस्थान

Q.9 हाल ही में ADB ने किस राज्य में जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 831 करोड़ रुपए का ऋण देने की सहमति व्यक्त की ?

√ झारखंड

Q.10 हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने किस देश को भाला फेंक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ?

√ 07 अगस्त

Q.11 हाल ही में How The Earth Got Its Beauty नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

√ सुधा मूर्ति

Q.12 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने UNSC Open Debate की अध्यक्षता की ?

√ भारत

Q.13 हाल ही में Cashify के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने ?

√ राजकुमार राव

Q.14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने हर हित स्टोर योजना शुरू की ?

√ हरियाणा

Q.15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में 05 मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया ?

√ गुजरात