Daily One Liner Current Affairs 12 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में न्यायमूर्ति संजय यादव किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने ?
√ इलाहाबाद हाईकोर्ट
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पोर्टल लांच किया है ?
√ गुजरात
Q.3 हाल ही में किस कंपनी ने अनुप पुरोहित को अपना मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया ?
√ Wipro
Q.4 हाल ही में बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया गया ?
√ 12 जून
Q.5 हाल ही में किस देश की नौसेना पहला फूली स्टील्थ वॉरशिप बना रही है ?
√ रूस
Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक राजकीय संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की ?
√ आंध्रप्रदेश
Q.7 हाल ही में किस देश ने विवादास्पद सोशल मीडिया टैक्स को खत्म कर दिया है ?
√ युगांडा
Q.8 हाल ही में डिग्को सिंह का निधन हुआ है वह कौन थे ?
√ बॉक्सिंग स्टार
Q.9 हाल ही में फेरारी ने अपनी कंपनी का नया सीईओ किसे नियुक्त किया ?
√ बेनेडेटा विग्ना
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने वृक्ष संरक्षण और सुरक्षा अधिनियम 1975 में संशोधन करने का निर्णय लिया ?
√ महाराष्ट्र
Q.11 हाल ही में फॉल्कन क्लॉज 4 नामक अभ्यास अमेरिका और किस देश के बीच शुरू हुआ ?
√ सऊदी अरब
Q.12 हाल ही में फुटबॉल एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी ?
√ डेबी हेविट
Q.13 हाल ही में किसने लॉयल्टी प्लेटफार्म PAYBACK India का अधिग्रहण कर लिया ?
√ भारत पे
Q.14 हाल ही में एक साल के लिए यूएन ब्यूरोक्रेसी का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया ?
√ के नागराज नायडू
Q.15 हाल ही में 100 औषधीय पौधों पर ई पुस्तक का विमोचन किसने किया ?
√ किरेन रिजीजू