Daily One Liner Current Affairs 12 – 08 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य ने NASSCOM द्वारा आयोजित एक्सपीरियंस AI समिट में AI गेम चेंजर अवार्ड जीता ?
√ तेलांगना
Q.2 हाल ही में RBI ने कब से एटीएम में कैश खात्म होने पर बैंको में जुर्माना लगाने का फैसला किया ?
√ 01 Oct 2021
Q.3 हाल ही में मारबर्ग रोग के पहले मामले की पृष्टि कहाँ हुयी ?
√ गिनी
Q.4 हाल ही में बी नागभूषण रेड्डी को किस देश मे भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ?
√ मलेशिया
Q.5 हाल ही में सरन्या ससी का निधन हुआ है वे कौन थी ?
√ अभिनेत्री
Q.6 हाल ही में भारत मे सार्वजनिक क्षेत्रो के बैंको का लगभग कितने प्रतिशत लेनदेन डिजिटल चैनलों के माध्यम से होता है ?
√ 72 ℅
Q.7 हाल ही में किसने डिजिटल प्रयास उधार मंच का अनावरण किया ?
√ SIDBI
Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने IT क्षेत्र के लिए राजीव गांधी पुरस्कार की घोषणा की ?
√ महाराष्ट्र
Q.9 हाल ही में वन धन योजना के तहत किस राज्य ने सात राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है ?
√ नागालैंड
Q.10 हाल ही में जारी वैश्विक युवा विकास सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा ?
√ सिंगापुर
Q.11 हाल ही में जुलाई माह का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ किसे नामित किया गया ?
√ स्टेफनी टेलर
√ शाकिब अल हसन
Q.12 हाल ही में A Different Route To Success नामक पुस्तक किसने लिखी ?
√ रमेश नारायण
Q.13 हाल ही में बैंकिंग धोखाधड़ी जागरूकता अभियान के लिए RBI ने किसे नियुक्त किया ?
√ नीरज चौपड़ा
Q.14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स को कर्ज देने की घोषणा की ?
√ राजस्थान
Q.15 हाल ही में लियोनल मैसी बार्सिलोना के साथ करार खत्म होने के बाद अब किस फुटबॉल क्लब में शामिल हुए है ?
√ पेरिस सेंट जर्मेन