WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner current affairs 13 – 05 – 2021

Daily One Liner current affairs 13 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया गया ?

√ 12 मई

Q.2 हाल ही में अटलांटिक को पार करने वाला दुनिया का पहला मानवरहित बोट कौनसा बना ?

√ May Flower 400

Q.3 हाल ही में भारतीय चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा किसे ग्रीन ऊर्जा अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

√ IREDA

Q.4 हाल ही में किस बैंक ने I Choose My No. नामक सुविधा लॉन्च की ?

√ जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

Q.5 हाल ही में भारत ने इंडोनेशिया के साथ कहा पर PASS – EX एक्सरसाइज किया ?

√ अरब सागर

Q.6 हाल ही में किस देश के विकेटकीपर बल्लेबाज BJ वाटलिंग ने सन्यास की घोषणा की ?

√ न्यूजीलैंड

Q.7 हाल ही में किस देश में भारत के वरिष्ठ राजनायिक विनेश कालरा का कोविड – 19 से निधन हो गया ?

√ अफगानिस्तान

Q.8 हाल ही में CBSE ने छात्रों और अभिवावकों के लिए कौनसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया ?

√ दोस्त फ़ॉर लाइफ़

Q.9 हाल ही में विश्व खाध पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया ?

√ डॉ शकुंतला हरकसिंह

Q.10 हाल ही में किसने Covid से प्रभावित कर्मचारियों की मदद के लिए आश्वासन योजना शुरू की ?

√ CBIC