WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 13 – 06 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 13 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में किस बैंक ने कोविड-19 रोगियों के लिए कवच पर्सनल लोन योजना लांच की ?

√ SBI

Q.2 हाल ही में 2021 का पेन पिटर पुरस्कार किसने जीता ?

√ सितसी डंगरेम्बगा

Q.3 हाल ही में कौनसी कंपनी दुनिया की सबसे लंबी अंडरसी केबल का निर्माण कर रही है ?

√ गूगल

Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना शुरू की ?

√ हरियाणा

Q.5 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ?

√ हुसैन अल – मुसाल्लम

Q.6 हाल ही में मेडिसन फ्रॉम द स्काई परियोजना के तहत फ्लिपकार्ट ने किस राज्य सरकार के साथ साझेदारी की ?

√ तेलंगाना

Q.7 हाल ही में मायलैब ने किसे अपना ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया ?

√ अक्षय कुमार

Q.8 हाल ही में सूरत सिंह माथुर का निधन हुआ है वे कौन थे ?

√ ओलंपियन

Q.9 हाल ही में इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 4 की मेजबानी कौन करेगा ?

√ पटियाला

Q.10 हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री खुरेलसुख ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता ?

√ मंगोलिया

Q.11 हाल ही में किस IIT संस्था ने उष्ण कटिबंधीय चक्रवातो का जल्दी पता लगाने के लिए एक तकनीकी विकसित की है ?

√ IIT खड़गपुर

Q.12 हाल ही में किस बैंक ने फोर्ब्स के द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंक का खिताब जीता है ?

√ DBS बैंक

Q.13 हाल ही में AISHE रिपोर्ट 2019 – 20 किसने जारी की ?

√ रमेश पोखरियाल निशंक

Q.14 हाल ही में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल कितने साल बढ़ा दिया गया है ?

√ 02

Q.15 हाल ही में किसने क्रिकेट कोचिंग वेबसाइट CRICURU लांच की है ?

√ वीरेंद्र सहवाग

Download One Liner CA PDF