WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 13 – 08 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 13 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया ?

√ 12 अगस्त

Q.2 हाल ही में किस देश की सरकार ने डिजिटल वैक्सीन पासपोर्ट लांच करने की घोषणा की ?

√ कनाडा

Q.3 हाल ही में DRDO ने कहा निर्भय मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?

√ ओड़िशा

Q.4 हाल ही में भारत किसके साथ अल मोहद अल हिंदी 2021 अभ्यास आयोजित करेगा ?

√ सऊदी अरब

Q.5 हाल ही में बंगस आवाम मेले का उद्घाटन कहां हुआ ?

√ जम्मू कश्मीर

Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओणम बोनस की घोषणा की ?

√ केरल

Q.7 हाल ही में AI क्षमता बढ़ाने के लिए किस बैंक ने AWS का चयन किया ?

√ RBL बैंक

Q.8 हाल ही में किस राज्य में चोल राजा की जयंती मनाई जाएगी ?

√ तमिलनाडु

Q.9 हाल ही में देश की पहली वाटर प्लस सिटी कौनसी घोषित हुई ?

√ इंदौर

Q.10 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनिया का सबसे प्रदूषित देश कौनसा था ?

√ बांग्लादेश

Q.11 हरि में बाघ हाथी गणना अनुमान प्रोटोकोल किसने जारी किया ?

√ भूपेंद्र यादव

Q.12 हाल ही में पहले हिमालई फिल्म महोत्सव की मेजबानी कौन करेगा ?

√ लदाख

Q.13 हाल ही में रामराव : द स्टोरी ऑफ इंडियाज फार्म क्राइसिस नामक पुस्तक किसने लिखी ?

√ जयदीप हर्दिकर

Q.14 हाल ही में डुरंड कप का 130वां संस्करण कहां आयोजित होगा ?

√ कोलकाता

Q.15 हाल ही में किस देश ने अपने सेना प्रमुख को बदला ?

√ अफगानिस्तान