Daily One Liner Current Affairs 14 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय एल्बीनिज़्म जागरूकता दिवस कब मनाया गया ?
√ 13 जून
Q.2 हाल ही में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने किस बैंक से 3725 करोड़ का लोन प्राप्त किया ?
√ SBI
Q.3 हाल ही में कॉफी परिवार से एक नई पौधे की प्रजाति Agrostemma Quarantena किस राज्य में खोजी गई है ?
√ केरल
Q.4 हाल ही में किस कंपनी ने गेम स्टूडियो बिग बॉक्स खरीदा ?
√ फ़ेसबुक
Q.5 हाल ही में आठवां अंतरराष्ट्रीय नाइट्रोजन पहल सम्मेलन का आयोजित किया गया ?
√ जर्मनी
Q.6 हाल ही में लवलीना बोर्गोहिंन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली किस राज्य की पहली महिला बनी ?
√ असम
Q.7 हाल ही में फ्रेंच ओपन महिला एकल टेनिस खिताब किसने जीता ?
√ बारबोरा क्रेजीकोवा
Q.8 हाल ही में सिद्धलींगैया का निधन हुआ है वह कौन थे ?
√ कवि
Q.9 हाल ही में किसने सिविल सेवाओं में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति की घोषणा की है ?
√ सोनू सूद
Q.10 हाल ही में चोगुएल कोकला माइगा किस देश के नए प्रधानमंत्री बने ?
√ माली
Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 10870 करोड़ रुपये आवंटित किए ?
√ उत्तरप्रदेश
Q.12 हाल ही में कौनसी कंपनी डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप 1MG का अधिग्रहण करेगी ?
√ टाटा डिजिटल
Q.13 हाल ही में माय सेफ पुणे एप का उद्घाटन किसने किया ?
√ अजित पवार
Q.14 हाल ही में भारतीय मूल के किस पत्रकार ने पुलित्जर पुरस्कार जीता ?
√ मेघा राजगोपालन
Q.15 ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल के अनुसार भारत 2021-25 तक पवन ऊर्जा की कितनी क्षमता स्थापित करेगा ?
√ 20GW