WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 14 – 08 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 14 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व अंगदान दिवस कब मनाया गया ?

√ 13 अगस्त

Q.2 हाल ही में IFFCO ने कृषि तकनीक परियोजनाओं पर संयुक्त रिसर्च के लिए किस IIT के साथ समझौता किया ?

√ IIT दिल्ली

Q.3 हाल ही में शहरी क्षेत्र में वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य कौन बना ?

√ छत्तीसगढ़

Q.4 हाल ही में TPREL ने किस राज्य में 100 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है ?

√ गुजरात

Q.5 हाल ही में गंगा प्रसाद ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?

√ मणिपुर

Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार बे e-FIR पंजीकरण सेवा शुरू की है ?

√ मध्यप्रदेश

Q.7 हाल ही में किस बैंक ने पश्चिम बंगाल में MSME कार्यक्रम शुरू किया है ?

√ इंडियन बैंक

Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने क्लाउड आधारित स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली शुरू करने की घोषणा की ?

√ दिल्ली

Q.9 हाल ही में किस कंपनी के सीईओ विनोद के दसारी ने इस्तीफा दिया ?

√ रॉयल एनफील्ड

Q.10 हाल ही में Exim बैंक ने किस देश को 100 मिलियन डॉलर का ऋण देने की घोषणा की ?

√ मॉरीशस

Q.11 हाल ही में न्यूज ब्राडकास्टर एसोसिएशन ने अपना नाम बदला है इसके अध्यक्ष कौन है ?

√ रजत शर्मा

Q.12 हाल ही में RBI ने किस राज्य में स्थित करनाल नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया है ?

√ महाराष्ट्र

Q.13 हाल ही में राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के नए अध्यक्ष कौन बने ?

√ कमलेश कुमार पन्त

Q.14 हाल ही में दो दिवसीय वार्षिक घुडदौड उत्सव कहा शुरू हुआ ?

√ जम्मू कश्मीर

Q.15 हाल ही में किस राज्य में PROOF एप लांच किया गया ?

√ जम्मू कश्मीर