Daily One Liner current affairs 15 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में नेपाल के दुबारा प्रधानमंत्री कौन बने ?
√ के.पी शर्मा ओली
Q.2 हाल ही में छतीसगढ़ सरकार ने किसके लिए छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना शुरू की ?
√ कोविड से अनाथ हुए बच्चो के लिए
Q.3 फॉर्च्यून की विश्व के महानतम नेताओ की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा ?
√ जेसिंडा अर्डन
Q.4 हाल ही में जारी नवीनतम डेटा के अनुसार पृथ्वी का सबसे गहरा बिंदु किस महासागर में है ?
√ प्रशांत महासागर
Q.5 हाल ही में मशहूर एयरलाइंस कंपनी Go Air ने अपना नाम बदलकर क्या रखा ?
√ Go First
Q.6 हाल ही में किसे सूरीनाम में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया ?
√ एस बालचंद्रन
Q.7 विश्व बैंक के अनुसार 2020 में प्रेषण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता देश कौन था ?
√ भारत
Q.8 हाल ही में फुटबॉल प्रीमियर लींग चैम्पियनशिप 2020-21 किसने जीती ?
√ मैंनचेस्टर सिटी
Q.9 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलो का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया ?
√ मार्टिन ग्रिफिथस
Q.10 हाल ही में इटली की ख़ुफ़िया एजंसी DIS की पहली महिला प्रमुख कौन बनी ?
√ ऐलिस्बेटा बेलोनी