Daily One Liner Current Affairs 15 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में वोग आईवियर ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ?
√ तापसी पन्नू
Q.2 हाल ही में देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन कहां स्थापित किया जाएगा ?
√ महाराष्ट्र
Q.3 हाल ही में द ग्रेट बिग लायन नामक पुस्तक किसने लिखी ?
√ बाल कौतुक नाइट
Q.4 हाल ही में ओलंपिक खेलों की जिन्मास्टिक प्रतियोगिता को जज करने वाले पहले भारतीय कौन बने ?
√ दीपक काबरा
Q.5 हाल ही में किस राज्य ने 590 करोड़ रुपये का ऋण माफ करने की घोषणा की ?
√ पंजाब
Q.6 हाल ही में जल विद्युत परियोजना विकसित करने के लिए नेपाल ने किस देश के साथ 1.3 बिलियन डॉलर का समझौता किया है ?
√ भारत
Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्थानीय छात्रों को 50 % आरक्षण देने का निर्णय लिया ?
√ तेलांगना
Q.8 हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कहां किया ?
√ जॉर्जिया
Q.9 हाल ही में T20 में 14000 रन बनाने वाले पहले खिलाडी कौन बने ?
√ क्रिस गेल
Q.10 हाल ही में भारत का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित होगा ?
√ पटना
Q.11 हाल ही में पॉल ओरनेडोर्फ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ पहलवान
Q.12 हाल ही में महिंद्रा इलेक्ट्रिक के MD & CEO ने इस्तीफा दिया है उनका नाम क्या है ?
√ महेश बाबू
Q.13 हाल ही में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किसने किया ?
√ अमित शाह
Q.14 हाल ही में NTPC लिमिटेड द्वारा भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहां स्थापित किया जाएगा ?
√ गुजरात
Q.15 हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया ?
√ 15 जुलाई